लाल सागर संकट के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र में एक कंटेनर जहाज से आग की लपटें और काले धुएं का विशाल गुबार उठ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि हाल ही में यमन के तट पर हौथिस ने एक अमेरिकी मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला किया है।
इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर ‘वाजिद खान’ नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा- “#ब्रेकिंग_न्यूज़ यमन के अंसारुल्लाह हाउथिस ने आज पहली बार किसी अमेरिकी जहाज पर 3 क्रूज मिसाइलें दागीं. एक मिसाइल जहाज पर गिरी और जहाज में आग लग गई. इजराइल के बाद यमनी हौथिस ने अमेरिकी और ब्रिटिश जहाजों पर हमला करना शुरू कर दिया.”
Source- X
वाजिद खान के अलावा कई यूजर्स ने इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया और इसी तरह के दावे किए हैं।
Source- X
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को कुछ की-फ्रेम में बदला और उसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस बीच, हमें यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो मिला।
हमें मीडिया आउटलेट ‘द सन’ के यूट्यूब चैनल पर एक ऐसा ही वीडियो मिला, जिसमें इसके विवरण में उल्लेख किया गया था: “जहाज में आग लगने के कुछ दिनों बाद श्रीलंका के कोलंबो बंदरगाह के पास एक कंटेनर जहाज पर विस्फोट की सूचना मिली थी”। इस वीडियो को तीन साल पहले 25 मई 2021 को अपलोड किया गया था।
Source- The Sun
रॉयटर्स और इंडिपेंडेंट.को.यूके की मीडिया रिपोर्ट्स
25 मई, 2021 को इंडिपेंडेंट.सीओ.यूके द्वारा प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका की राजधानी के पास लंगर डाले एक जहाज पर मंगलवार को एक विस्फोट हुआ, जिस पर कई दिनों से आग जल रही थी, जिससे चालक दल को निकासी के लिए मजबूर होना पड़ा। श्रीलंकाई नौसेना ने कहा कि कंटेनर जहाज एमवी एक्सप्रेस पर्ल (MV X-Press Pearl) कोलंबो के उत्तर-पश्चिम में लगभग 9.5 समुद्री मील (18 किलोमीटर) की दूरी पर खड़ा था और चार दिन पहले आग लगने पर अपने बंदरगाह में प्रवेश करने की प्रतीक्षा कर रहा था।
Source: Reuters and Independent.co.uk
रॉयटर्स की वर्ष 2021 की एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी उपरोक्त वायरल वीडियो के संबंध में इसी तरह के तथ्य बताए गए हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि यमन के तट पर एक अमेरिकी मालवाहक जहाज को मिसाइल से मार गिराने का दावा करने वाला वायरल वीडियो भ्रामक है, क्योंकि वीडियो 2021 का है और यह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के पास खड़े एक जहाज में विस्फोट की घटना का है।