
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायरल फोटो को गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया और हमें 2017 में पब्लिश एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी ने 14 अप्रैल 2017 को पार्टी नेताओं सहित अपने इतालवी रिश्तेदारों को रात्रिभोज दिया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि राहुल गांधी के साथ गाड़ी में बैठी महिला उनकी पारिवारिक मित्र है, प्रेमिका नहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- राहुल गांधी से मिलने का मौका न मिलने से नाराज़, कांग्रेस नेता बरखा शुक्ला सिंह ने सबसे पहले, वायरल फोटो, रिलीज़ किया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था।

वहीं, राहुल गांधी द्वारा हाल-फ़िलहाल थाईलैंंड की यात्रा करने के संबंध में DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड सर्च किया, मगर हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर सात वर्ष पुरानी है, जिसे सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।