
False video of Kolkata’s Durga Puja-themed Ram Mandir Pandal shared as Ayodhya’s Ram Mandir
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का विद्युत का कार्य पूरा हो चुका है। इस वीडियो में मंदिर की भव्य सजावट देखी जा सकती है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिवम् हिंदुस्तानी @shivamkhodani नामक एक एक्स यूजर ने लिखा, “अयोध्या राम मंदिर में विद्युत कार्य पूर्ण, अलौकिक जगमगाहट, जय श्री राम”

Source- X
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कीफ़्रेम में कन्वर्ट किया और इसे Google पर रिवर्स-सर्च किया। हमें यह वीडियो 23 अक्टूबर 2023 को OTV News English नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ दिए गए विवरण में यह उल्लेख किया गया है कि कोलकाता में राम मंदिर के थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बन गया है।

जब हमने आगे की जांच की, तो हमें टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान बनाया गया पंडाल अयोध्या के राम मंदिर की झलक प्रदान करता है।

Source-TOI

निष्कर्ष
DFRAC के Fact Check से यह स्पष्ट है कि वीडियो के बारे में किया गया दावा भ्रामक है, क्योंकि वीडियो कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान बनाए गए राम मंदिर थीम पर आधारित पंडाल का है, न कि अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में पूर्ण हुए विद्युत कार्य का है।