कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और शराब कारोबारी धीरज साहू हाल ही में आयकर विभाग के छापे के बाद सुर्खियों में हैं। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें केजरीवाल के हवाले से कहा गया है कि: “धीरज साहू पर जूठा आरोप लगा कर फसाया जा रहा है, में पढ़ा लिखा आदमी हुँ, मैने भारत का संविधान पढ़ा है, घर में कैश नहीं रख सखते ऐसा किसी भी पन्ने पर नहीं लिखा है।”
“AAP Gujarat || Mission 2024 || Loksabha – Parody” नाम के एक्स अकाउंट पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ उनका बयान शेयर किया गया है। इस पोस्ट को एक्स (ट्विटर) पर 30,000 से अधिक बार देखा गया है।
वहीं बृजराज सिंह गोहिल नाम के एक अन्य यूजर ने भी इस बयान के साथ केजरीवाल की तस्वीर शेयर की है।
फैक्ट चेक
अरविंद केजरीवाल के बयान के संदर्भ में फैक्ट चेक के लिए DFRAC की टीम ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की। हमें वायरल बयान के संबंध में कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं मिला।
इसके अलावा, धीरज साहू के मामले पर केजरीवाल की वायरल टिप्पणी से संबंधित किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा ऐसी कोई खबर प्रकाशित नहीं की गई है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट-चेक से यह स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल ने धीरज साहू को झूठे आरोपों में फंसाने का बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर केजरीवाल का फेक बयान शेयर किया जा रहा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक।