इजरायल-हमास संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि इस जंग में हमास के लड़ाकों के हाथों इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भतीजा कैप्टन येर नेतन्याहू मारा गया।
क्या है यूजर का दावा ?
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कथित रूप से चल रहे हिज्बुल्लाह के सेकेट्री जनरल सय्यद हसन नसरुल्लाह के अकाउंट से वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि “इज़रायली प्रधानमंत्री के भतीजे, कैप्टन येर नेतन्याहू को प्रतिरोध मुजाहिदीन द्वारा नरक में भेज दिया गया है।“
Source: X
अन्य यूजर का दावा
कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
Source: X
Source: X
Source: X
फैक्ट चेक:
Source: Youtube
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। साथ ही सभी कीफ्रेम को अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। जिसे 03 फरवरी 2019 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि “22 जनवरी को, ईरान समर्थित फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह के एक बंदूकधारी ने दक्षिणी गाजा सीमा पर दंगे के दौरान पैराट्रूपर्स ब्रिगेड कंपनी कमांडर पर गोलीबारी की। गोली अधिकारी के हेलमेट में लगी, जिससे उनकी जान बच गई।“
इसके अलावा आगे की जांच में टाइम्स ऑफ इस्राइल की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में कहा गया कि हिज़्बुल्लाह से संबद्ध लेबनानी समाचार आउटलेट ने रविवार को उस क्षण की पूर्व अप्रकाशित फुटेज प्रसारित की, जब पिछले महीने गाजा पट्टी में एक फिलिस्तीनी स्नाइपर ने एक इजरायली अधिकारी के हेलमेट में गोली मार दी थी, जिससे उसे हल्की चोटें आई थीं। 22 जनवरी को, ईरान समर्थित फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के एक बंदूकधारी ने दक्षिणी गाजा सीमा पर दंगे के दौरान पैराट्रूपर्स ब्रिगेड कंपनी कमांडर पर गोलीबारी की। गोली अधिकारी के हेलमेट में लगी, जिससे उनकी जान बच गई।
उल्लेखनीय है कि येर नेतन्याहू इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भतीजा नहीं बल्कि बेटा है। WION ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 32 वर्षीय येर नेतन्याहू अप्रैल से फ्लोरिडा में हैं।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है वायरल वीडियो के साथ किया गया इज़रायली प्रधानमंत्री के भतीजे येर नेतन्याहू के मारे जाने का दावा भ्रामक