इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच सोशल मीडिया पर हिंसा से जुड़े वीडियो की भरमार हो गई है। इन वीडियो के जरिए यूजर को गुमराह भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो हमारी नजर से गुजरा। जिसमे दो सैनिकों को जिंदा जलाया जा रहा है। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि हमास ने हाल ही में बंधक बनाए दो इस्राइली सैनिकों को जिंदा जलाकर मार दिया।
क्या है यूजर का दावा?
सोशल मीडिया साईट X (ट्विटर) पर वेरफाईड यूजर नवीन कुमार जिंदल ने वीडियो को शेयर कर लिखा कि “हमास के आतंकियों का क्रूर चेहरा देखिये ये अमानवीय और पैशाचिक कार्यों का वीडियो हमास के आतंकियों द्वारा ही बनाया गया है जिसमें दो इजरायली सैनिकों को चेन से बांध उनके शरीर पर बारूद लपेट कर आग लगा दी गई और वे तड़प तड़प का मर रहे हैं। लेकिन फिर भी कुछ गद्दार हमास का समर्थन कर रहे है। हमास आतंकियों का सफाया बहुत जरूरी है, हम सबको इस्राइल का साथ देना चाहिये।“
Source: X
अन्य यूजर का दावा
कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा कर वीडियो को शेयर किया है।
Source: X
Source: X
Source: X
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो का गहनता से विश्लेषण किया। इस दौरान हमने पाया कि वीडियो में आतंकी संगठन आईएसआईएस के लोगो का इस्तेमाल हुआ है। आगे की जांच में हमने आईएसआईएस से जुड़ी हिंसक कार्रवाई की खबरों को देखा। इस दौरान हमें अल अरबिया की 23 दिसंबर 2016 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वीडियो के स्क्रीनग्रेब को फीचर इमेज लगाया गया है।
Source: Al Arabiya
रिपोर्ट में बताया गया कि वायरल वीडियो आईएसआईएस के आंतकियों द्वारा सीरिया में बंधक बनाए गए दो तुर्की सैनिकों के जिंदा जलाने का है। रिपोर्ट के अनुसार, “19 मिनट का यह फुटेज कथित तौर पर उत्तरी सीरिया में आईएसआईएस द्वारा घोषित “अलेप्पो प्रांत” में शूट किया गया था।“
इसके अलावा हमें अल-जज़ीरा की भी एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे वायरल वीडियो के संदर्भ में आईएसआईएस के आतंकियों द्वारा तुर्की सैनिकों की जिंदा जलाकर हत्या करने की पुष्टि होती है।
निष्कर्ष
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि ये 7 साल पुराना है। वहीं वीडियो का इस्राइल-हमास संघर्ष से कोई सबंध नहीं है।