सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के शिकागो में फिलिस्तीन के समर्थन में हजारों लोगों ने मार्च निकाला। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिलिस्तीनी झंडे के साथ लोग जुलूस निकाल रहे हैं।
इस वीडियो को शिकागो का बताते हुए साउथ एशियन जर्नल ने शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और रिवर्स सर्च किया। हमारी टीम ने पाया कि यह वीडियो इससे पहले साल 2021 में शेयर किया गया था।
X (ट्विटर) पर जेहाद अबुसालीम नामक यूजर ने इस वीडियो को 17 मई 2021 को शेयर किया था। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया था कि यह वीडियो शिकागो का है।
वहीं 2021 में इस वीडियो को मोहम्मद आसिफ खान नामक यूजर ने भी शेयर किया था।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 17 मई 2021 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।