
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को आए नतीजों के अनुसार INDIA गठबंधन ने चार और भाजपा नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। इस उपचुनाव में घोसी विधानसभा का चुनाव काफ़ी चर्चा में रहा। सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 63 हज़ार वोटों से मात दी है।
गिरिधर राव नामक यूज़र ने X (ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा,“सुधाकर सिंह बैस जी को 63 हजार के भारी अंतर से चुनाव जीतने पर बहुत बहुत बधाई। घोसी के क्षत्रियों को धन्यवाद कि उन्होंने बता दिया की अभी उन्होंने अपनी रीढ़ की हड्डी भाजपा आरएसएस को समर्पित नही किया और अभी भी क्षत्रिय स्वाभिमान जिंदा है।”
Source Twitter
पत्रकार सदफ़ आफ़रीन ने ओपी राजभर के वीडियो को कैप्शन दिया, “दारा सिंह चौहान को 50 हज़ार वोट से जितवा रहे थे ओपी राजभर! लेकिन घोसी उपचुनाव का नतीजा यह रहा कि दारा सिंह चौहान 63 हज़ार वोट से हार गए! राजनीति में मौसम वैज्ञानिक बनने निकले थे ओपी राजभर और BJP का दामन भी थामे थे! लेकिन यहां मामला उल्टा पड़ गया! वैसे राजभर के लिए बस इतना ही कहना चाहूंगी कि राजनीति में ओवर कॉन्फिडेंस बहुत घातक साबित होता है!”
Source: Twitter
परमिंदर अंबर ने लिखा, “यह सिर्फ़ दारा सिंह चौहान या ओम प्रकाश राजभर की हार नहीं है। बल्कि इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी हार है। पूरी कैबिनेट प्रचार कर रही थी, लेकिन अखिलेश जी एक दिन गए और 63000 वोट से चुनाव जीत गए। कृपया BJP और योगी जी की हार को दारा सिंह चौहान की सिर्फ़ हार न बताया जाए।”
Source:Twitter
Source: Twitter
डेमोक्रेसी टाइम्स नेटवर्क ने अपने पोस्ट में लिखा,“उत्तर प्रदेश: INDIA ने घोसी उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की। सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान (भाजपा) को 63 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया।”
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी इसी तरह, दावा कर रहे हैं कि सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 63 हज़ार वोटों से हरा दिया है।
Source: Twitter
Source: Twitter
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट विज़िट की। इस दौरान टीम ने पाया कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों से शिकस्त दी है।
मीडिया रिपोर्ट में भी बताया गया है कि भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 42759 मतों के फर्क़ से हार गए हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि सपा नेता सुधाकर सिंह द्वारा भाजपा के दारा सिंह चौहान को 63 हज़ार वोटों से हराने का वायरल दावा भ्रामक है, क्योंकि सिंह ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में चौहान को 42759 वोटों से हराया है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।