सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टोपी लगाया हुआ शख्स, भगवा गमछा डाले एक व्यक्ति से धक्का-मुक्की कर रहा है। यूज़र्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम इलाके में हिन्दू युवक को मुस्लिमों द्वारा धक्का मारकर भगाया गया।
योगीआदित्यनाथफैन(डिजिटल योद्धा)गोडसे का भक्त नामक यूज़र ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, “वह तुम्हारे एरिया में टोपी लगा कर रह सकते हैं घूम सकते हैं तुम कुछ नहीं करोगे लेकिन तुम भगवा गमछा डाल कर उनके एरिया में जाओगे तो तुम्हे धक्का देना शुरू कर देंगे । इसे ही सेकुलर कहा जाता है।”
योगीआदित्यनाथफैन(डिजिटल योद्धा)गोडसे का भक्त के इस ट्वीट को स्टोरी लिखे जाने तक 1500 से अधिक रिट्वीट और लगभग 1500 लाइक मिल चुके हैं, जबकि 20 हज़ार से अधिक लोगों ने इसे देखा है।
Tweet Archive Link
मोनू यादव नामक यूज़र ने काजल हिन्दुस्तानी को मेंशन कर हूबहू इसी कैप्शन के साथ वीडियो ट्वीट किया है। मोनू यादव के इस ट्वीट को अब तक 2000 से अधिक बार रिट्वीट किया जा चुका है।
Tweet Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी इसी तरह के दावे के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है।
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब चैनल PM 2 Vlogs पर कैप्शन,“हिंदू भाई को मुस्लिम भाई ने भगाया फिर” के साथ 26 जुलाई 2023 को अपलोड वीडियो मिला।
19 मिनट के इस वीडियो में 13:00 मिनट पर वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है।
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि – यह एक सोशल एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है और बेघर लोगों की मदद की जा रही है। वीडियो में बताया गया है कि हम हिन्दू-मुस्लिम का प्यार दिखाते हैं।
description
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे यूट्यूब चैनल PM 2 Vlogs पर 26 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया था, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।