बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि अक्षय कुमार मणिपुर में भीड़ द्वारा दो कुकी महिलाओं को नग्न कर घुमाने की घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
मणिपुर में भीड़ द्वारा दो कुकी महिलाओं को नग्न घुमाने का 26 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्यापक आक्रोश देखा गया था।
HBTV News नामक एक वेरीफाइ़ड अकाउंट ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा,“मणिपुर घटना पर बोले अक्षय कुमार।”
Tweet Archive Link
ट्विटर पर लट्टूराम नामक यूज़र ने यही वीडियो पोस्ट कर लिखा,“Akshay Kumar Speaks About #ManipurViolence #Manipur #shameful #Manipur #नरेंद्र_मोदी_इस्तीफा_दो #मणिपुर #SupremeCourtOfIndia #ManipurViolence #viralvideo”
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
अक्षय कुमार के वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो अक्षय कुमार केऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर 5 जनवरी, 2017 को पोस्ट, इस कैप्शन के साथ मिला,“बेंगलुरु की घटना को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि हम इनसान से जानवर, बल्कि दैत्य बनते जा रहे हैं…क्योंकि जानवर भी इससे बेहतर होते हैं। शर्मनाक!” वीडियो का टाइम ड्यूरेशन 2:20 मिनट का है।
Tweet Archive Link
अन्य ट्विटर अकाउंट्स द्वारा अपलोड वीडियो 1:07 मिनट का है। वायरल वीडियो में हम अक्षय कुमार को 0:38 सेकंड पर बेंगलुरु का ज़िक्र करते हुए भी सुन सकते हैं, जो दर्शाता है कि वह मणिपुर की घटना पर नहीं बल्कि बेंगलुरु की घटना पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।
इसके अलावा, हमें वेबसाइट “न्यूज नेशन” द्वारा 05 जनवरी 2017 को पब्लिश एक न्यूज़ मिली, जिसका शीर्षक है,“बेंगलुरू छेड़छाड़ मामले पर बोले अक्षय कुमार, ‘खून खौल उठता है, शर्म आती है इंसान होने पर’”
Source: News Nation
न्यूज़ के अनुसार- बेंगलुरु में 2017 में नए साल के जश्न के दौरान हुडदंगियो ने लड़की के साथ छेड़खानी की। घर जा रही लड़की को लड़का गलत ढंग से पकड़ लेता है। लड़की खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है, जब वह शख्स उसे अपने दोस्त की ओर स्कूटर की तरफ खींचने की कोशिश करता है। लेकिन नाकाम रहने पर उसे सड़क पर ढकेलकर स्कूटर से फरार हो जाता है। शहर में हुए इस घटना की देश भर में तीखी प्रतिक्रिया हुई।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फै़क्ट-चेक से स्पष्ट है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का वायरल वीडियो मणिपुर हिंसा से जुड़ा नहीं है। दरअसल, यह 2017 की बेंगलुरु घटना से संबंधित है, इसलिए वायरल सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत और भ्रामक है।