Home / Uncategorized / कांग्रेस विधायक का पांच साल पुराना वीडियो हुआ वायरल: पढ़ें फैक्ट चेक

कांग्रेस विधायक का पांच साल पुराना वीडियो हुआ वायरल: पढ़ें फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स फुटबॉल को लात मारते हुए फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि डॉ. उदित राज वो शख्स हैं जो फुटबॉल को किक मारते हुए उसके ऊपर फिसल जाते हैं।

 Source: Twitter

हसना जरूरी है नाम के एक अकाउंट ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा: “मैच का उद्घाटन करते हुए आदरणीय डॉ. श्री उदित राज”।

 Source: Twitter

वहीं नितिन नाम के एक यूजर ने भी इसी कैप्शन के साथ ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया।

 Source: Twitter

अनुज ठाकुर नाम के एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है.

Source: Facebook

इसके अलावा, दो फेसबुक यूजर ने भी इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ शेयर किया।

फैक्ट चेक:

इस वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC की टीम ने इस वीडियो को कीफ्रेम में बदला। टीम को इस प्रक्रिया के दौरान यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर इसी तरह के वीडियो मिले।

 Source: YouTube

एक समाचार वेबसाइट ‘द कॉरेस्पोंडेंट’ ने पांच साल पहले 11 अगस्त, 2017 को अपने यूट्यूब अकाउंट पर इस वीडियो को इस शीर्षक के साथ पोस्ट किया था: “कांग्रेस विधायक गोपाल चंद्र रॉय फुटबॉल को लात मारते समय फिसल गए”।

 Source: YouTube

इतना ही नहीं, एसटीवी त्रिपुरा नाम के एक यूट्यूब-आधारित चैनल ने भी पांच साल पहले 9 अगस्त, 2017 को इसी वीडियो को पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था: “विधायक गोपाल रॉय अस्तबल मैदान अगरतला 09 08 2017 में गिर गए”।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट-चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है क्योंकि यह डॉ. उदित राज का नहीं है। वायरल वीडियो पांच साल पहले 2017 में पोस्ट किया गया था, जिसमें कांग्रेस विधायक गोपाल चंद्र रॉय एक फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान फुटबॉल को किक मारते समय फिसल गए थे।

Tagged: