दुनिया भर से 160 देशों के 20 लाख से ज्यादा मुस्लिमों ने सऊदी अरब के मक्का शहर में हज अदा किया है। इसके साथ ही हाजियों का अपने देशों को वापस लौटना भी शुरू हो गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे कुछ वर्दीधारी जमीन पर लेटे हुए है।
Source: Facebook
सोन कश्मीर नाम से एक फेसबुक अकाउंट के जरिये इस तस्वीर को पोस्ट किया गया है। इस तस्वीर पर हजार से ज्यादा कमेंट आए।
यूजर को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये तस्वीर इस साल के हज की है। यूजर सुरक्षाकर्मियों को दुआ भी दे रहे है।
फैक्ट चेक:
Source: islam.kz
वायरल तस्वीर की सत्यता की जांच के लिए DFRAC टीम ने इसे रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ये तस्वीर एक रशियन पोर्टल पर मिली। जहां ये तीन साल पहले पोस्ट की गई थी। तस्वीर के बारे में बताया गया कि ये तस्वीर हज में लगे सुरक्षाकर्मियों की है। जो हज की दौरान इतने थक चुके थे कि वे गर्म फर्श पर ही लेट गए।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। क्योंकि ये तीन साल पुरानी है।