सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और एक सूटकेस का शार्ट वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिन्दू पति ने मन भर जाने के बाद अपनी मुस्लिम पत्नी की हत्या की और उसकी लाश को काट कर सूटकेस में भर दिया। यूज़र्स इसे भगवा लव ट्रैप क़रार दे रहे हैं।
अरमान पठान नामक यूज़र ने ट्विटर पर चार तस्वीरों के कोलाज सहित एक तस्वीर शेयर कर लिखा है,“जिस लड़के के लिए अपने माँ बाप को छोड़ा अपना धर्म छोड़ा अपने रिस्तेदार छोड़ा उसने उस का हवस पूरा होने के बाद काट कर सूटकेस मे भर दिया तुम इसी के काबिल थी तुम जैसियों को लगता है जो तुम को तुम्हारे अपने से दूर कर रहा है वो तुम से मोहब्बत करता है कभी नहीं वो सिर्फ जिस्म की भूख है!! जिस लड़के के लिए अपने माँ बाप को छोड़ा अपना धर्म छोड़ा अपने रिस्तेदार छोड़ा उसने उस का हवस पूरा होने के बाद काट कर सूटकेस मे भर दिया तुम इसी के काबिल थी तुम जैसियों को लगता है जो तुम को तुम्हारे अपने से दूर कर रहा है वो तुम से मोहब्बत करता है कभी नहीं वो सिर्फ जिस्म की भूख है!!”
जिस लड़के के लिए अपने माँ बाप को छोड़ा अपना धर्म छोड़ा अपने रिस्तेदार छोड़ा उसने उस का हवस पूरा होने के बाद काट कर सूटकेस मे भर दिया
— Armanपठान (@Armankh09652552) May 25, 2023
तुम इसी के काबिल थी तुम जैसियों को लगता है जो तुम को तुम्हारे अपने से दूर कर रहा है वो तुम से मोहब्बत करता है कभी नहीं वो सिर्फ जिस्म की भूख है!! https://t.co/j2WI32EcOx pic.twitter.com/5PxXz9fxhU
Tweet Archive Link
अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
जिस लड़के के लिए अपने #माँ__बाप को छोड़ा अपना खुबसूरत #इस्लाम धर्म छोड़ा अपने रिस्तेदार छोड़ा समझाने पर बोलती थी नहीं मेरे वाला ऐसा है वेसा है उसने उस का हवस पूरा होने के बाद काट कर सूटकेस मे भर दिया तुम इसी के काबिल थी तुम जैसियों को लगता है#Bhagwa_Love_Trap pic.twitter.com/soAGJaJjzQ
— Sarfaraz Hussain Naimi (@SarfarazHusaain) May 27, 2023
Tweet Archive Link
जिस लड़के के लिए अपने माँ बाप को छोड़ा अपना धर्म छोड़ा अपने रिस्तेदार छोड़ा उसने उस का हवस पूरा होने के बाद काट कर सूटकेस मे भर दिया
— आसिफ अली (آسیف علی) 🇮🇳 (@Aasifali148) May 25, 2023
तुम इसी के काबिल थी तुम जैसियों को लगता है जो तुम को तुम्हारे अपने से दूर कर रहा है वो तुम से मोहब्बत करता है कभी नहीं वो सिर्फ जिस्म की भूख है!! pic.twitter.com/DilFJmjEMT
Tweet Archive Link
वहीं इंस्टाग्राम पेज इस्लामिक_दुनिया_56 ने एक रील पोस्ट किया है, जिसमें कुछ तस्वीरों के बाद, एक वीडियो प्ले होता, जिसमें सूटकेस के अंदर एक महिला की लाश देखी जा सकती है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल तस्वीरों के कोलाज और सूटकेस में बंद महिला की लाश के शॉर्ट वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने पहले DFRAC आर्काइव चेक को किया। इस दौरान हमने पाया कि DFRAC टीम द्वारा सूटकेस में बंद महिला की लाश के वीडियो का फ़ैक्ट-चेक अक्टूबर 2022 में किया जा चुका है।
दर असल पिछले साल यही वीडियो, इस दावे के तहत शेयर किया जा रहा थी कि मुस्लिम पति ने बर्बरता से हिन्दू पत्नी की हत्या कर उसे सूटकेस में भर दिया।
शेफाली तिवारी नामक यूज़र ने ट्विटर पर इस घटना के बारे में लिखा था,“क्या हिन्दू लड़कियों की आत्मा मर चुकी है उन्हें अपने धर्म संस्कृति से कोई लगाव नही है अगर ऐसा ही रहा तो इसी तरह सूटकेस में उनकी लाश मिलेगी एक और सूटकेस में बंद हिन्दू लड़की जिसे अपने अब्दुल पर भरोसा था गुरुग्राम इफको चौक अभी मिला तलाश जारी”
Tweet Archive Link
यही दावा अ यूज़र्स ने भी हूबहू ट्वीट कॉपी करके वीडियो के साथ ट्वीट किया था।
क्या हिन्दू लड़कियों की आत्मा मर चुकी है उन्हें अपने धर्म संस्कृति से कोई लगाव नही है अगर ऐसा ही रहा तो इसी तरह सूटकेस में उनकी लाश मिलेगी एक और सूटकेस में बंद हिन्दू लड़की जिसे अपने अब्दुल पर भरोसा था ,गुरुग्राम इफको चौक pic.twitter.com/6aahvJLztl
— 🚩 SiyaRam Akhand Hindu Rashtra🚩 (@hindavirashtra) October 20, 2022
Tweet Archive Link
DFRAC टीम द्वारा किए गए वायरल वीडियो के फ़ैक्ट-चेक में सामने आया था कि- शीर्षक,“गुरुग्राम: युवती को सिगरेट से जलाया, गुप्तांग पर चोट मारी, फिर गला दबाकर की हत्या” के तहत नवभारत टाइम्स द्वारा पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि एक महिला की लाश सोमवार दोपहर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक किनारे सूटकेस में बंद पाई गई थी।
वहीं अमर उजाला द्वारा पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार मृतका की पहचान मूलरूप से यूपी के सुल्तानपुर निवासी 20 वर्षीय प्रियंका के रूप में की गई है। बीते सोमवार को इफ्को चौक के पास सूटकेस में महिला का शव मिला था। इसकी सूचना पुलिस को एक ऑटो रिक्शा चालक ने दी थी।
आज तक द्वारा पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रियंका को ऐसी दर्दनाक मौत देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका ही पति राहुल है। राहुल ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को बताया कि ‘सर बीवी कभी टीवी तो कभी मोबाइल फोन की डिमांड करती थी। जबकि मेरी सैलरी 12 हजार रुपये है। ऐसे में उसकी डिमांड कैसे और कब तक पूरी करता, इसलिए मार दिया।’
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा ग़लत है क्योंकि इसमें कहीं कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति-राहुल जिसने पत्नी-प्रियंका को बेरहमी से मार डाला, दोनों एक ही समुदाया से हैं, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।