सोशल मीडिया पर समुद्र के किनारे एक व्यक्ति के डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर कर यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि डांस करने वाला व्यक्ति, LGBTQ अधिकार कार्यकर्ता, लेखक और दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर वकील, सौरभ कृपाल हैं।
सैरभ कृपाल 31 वें मुख्य न्यायाधीश भूपिंदर नाथ कृपाल के बेटे हैं, वर्ष 2023 के शुरू में कॉलेजियम द्वारा उन्हें हाई कोर्ट का जज नियुक्त किये जाने पर सरकार ने आपत्ति जताई थी। कृपाल समलैंगिक होने के बारे में खुले हैं, जेंडर राइट्स के मामलों को उठाते हैं, और इस विषय पर लिखा भी है।
‘हंसना ज़रूरी है’ नामक यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नया धांसू Video, ये सुप्रीम कोर्ट के जज साहब कृपाल सिंह की औलाद है जिसे सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के लिए समलेंगिग कानून को मान्यता दिलाने चन्दर चूरन पगला गया है ।”
नया धांसू Video 😝
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) June 9, 2023
ये सुप्रीम कोर्ट के जज साहब कृपाल सिंह की औलाद है जिसे सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के लिए समलेंगिग कानून को मान्यता दिलाने चन्दर चूरन पगला गया है । pic.twitter.com/aLkGefq9IR
Tweet Archive Link
‘हंसना ज़रूरी है’ के इस ट्वीट को क़रीब दो लाख लोगों ने देखा है।
गणेश सुथार ने भी अपने ट्वीट में उपरोक्त वीडियो को कैप्शन दिया है, “भारत में निज स्वार्थ के लिए संस्कृति, संस्कारों को मिटा सकते हैं नीच लोग,,,नया धांसू video ये सुप्रीम कोर्ट के जज साहब कृपाल सिंह की औलाद है जिसे सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के लिए समलेंगिग कानून को मान्यता दिलाने चन्दर चूरन पगला गया है ll इंडिया : एक घोटाला ”
भारत में निज स्वार्थ के लिए संस्कृति, संस्कारों को मिटा सकते हैं नीच लोग,,,नया धांसू video 😝ये सुप्रीम कोर्ट के जज साहब कृपाल सिंह की औलाद है जिसे सुप्रीम कोर्ट का जज बनाने के लिए समलेंगिग कानून को मान्यता दिलाने चन्दर चूरन पगला गया है ll इंडिया : एक घोटाला 😃 pic.twitter.com/xikIKGaJdW
— Ganesh Suthar (@GaneshS38500793) June 8, 2023
Tweet Archive Link
वहीं अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। .
मेडिकल ग्राउंड पे बेल लेने के बाद एक भूतपूर्व हेल्थ मिनिस्टर pic.twitter.com/2uqGieGlbe
— ex. capt (@thephukdi) June 5, 2023
Tweet Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले कुछ की-फ्रेम में कन्वर्ट कर उन्हें गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें इंस्टाग्राम पर दमन डायरीज़ नामक दमनदीप सिंह चौधरी का इंस्टाग्राम पेज मिला। यहां देखा जा सकता है कि दमनदीप सिंह चौधरी ने डांस करने के और भी बहुत से वीडियो, इंस्टाग्राम रील पर अपलोड कर रखे हैं।
दमनदीप सिंह चौधरी, एक डिजिटल क्रिएटर, फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी ‘रनवे लाइफस्टाइल’ के सह-संस्थापक हैं।
वहीं हमें, दमनदीप सिंह चौधरी का यूट्यूब चैनल भी मिला, जिस पर उन्होंने कुछ शॉर्ट वीडियो अपलोड किया है।
आगे की पड़ताल में DFRAC टीम को सीनियर वकील सौरभ कृपाल द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में उन्होंने इस दावे का खंडन किया है कि वायरल वीडियो उनका है।
There’s a video of a man dancing, allegedly me, that’s gone viral. a) it’s not me, b) mocking anyone this way is disgusting homophobia. Bigots may cloak their hatred behind justifications, but it remains vile. Shame on them
— saurabh kirpal (@KirpalSaurabh) May 4, 2023
उन्होंने लिखा- एक आदमी का डांस करने का विडियो कथित तौर पर मेरे नाम से वायरल हो रहा है। यह मैं नहीं हूं। किसी का भी इस तरह मज़ाक़ उड़ाना घिनौना होमोफोबिया है। धर्मांध अपनी नफरत को औचित्य के पीछे छिपा सकते हैं, लेकिन यह नीच बना हुआ है। उन्हें शर्म आनी चाहिए ।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में डांस करते हुए नज़र आ रहा शख्स, वरिष्ठ अधिवक्ता सौरभ कृपाल नहीं, बल्कि डिजिटल क्रिएटर, फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी ‘रनवे लाइफस्टाइल’ के सह-संस्थापक दमनदीप सिंह चौधरी हैं, क्योंकि सौरभ कृपाल ने ट्विटर पर स्पष्ट कर दिया कि वायरल हो रहे वीडियो का उनसे कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।