Home / Featured / क्या है वाटर टैंकर से महिलाओं को रौंदने के वायरल वीडियो की सच्चाई? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

क्या है वाटर टैंकर से महिलाओं को रौंदने के वायरल वीडियो की सच्चाई? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर वाटर टैंकर, महिलाओं को रौंदते हुए चला जा रहा है। लोग, रो रहे हैं और चिल्ला रहे हैं, मगर ट्रैक्टर है कि क्रूरता के चरम पर, उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ा जा रहा है।

आशा अम्बेडकर नामक यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, “जुल्म की हद हो गई, जिस ट्रैक्टर चालक क्रूरता के साथ लोगों को कुचल रहा। ये सब देखकर लगता है इंसानियत बिल्कुल खत्म हो चुकी है। इस‌ तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।”

Tweet Archive Link

इसी तरह अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी वीडियो शेयर कर कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। 

Tweet Archive Link

Tweet Archive Link

फ़ैक्ट-चेक:

वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को पहले कुछ की-फ़्रेम कन्वर्ट किया। फिर उन्हें इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा शीर्षक,“अमृतसर में महिलाओं के समूह पर पानी का टैंकर चढ़ने से 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल” (हिन्दी अनुवाद) के तहत 26 जनवरी 2021 को पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार-पंजाब के ज़िला अमृतसर के क़स्बा वल्लाह में 26 जनवरी 2021 को महिलाओं के एक समूह पर पानी के टैंकर द्वरा कुचल दिए जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

वल्लाह थाने के एसएचओ संजीव कुमार के मुताबिक, वे किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित धरने में शामिल होने जा रहे थीं।

एसएचओ ने बताया था कि ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया। हमने ड्राइवर को हिरासत लेकर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना स्थल पर लोगों ने ड्राइवर की पिटाई भी की थी। सभी घायलों को गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ANI

एएनआई  के अलावा अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी इस घटना को कवर किया है। 

ndtv & jagran

निष्कर्ष: 

मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना 2021 का है। यह दुखद घटना तब की है, जब महिलाओं का एक ग्रूप किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहा था, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है। 

Tagged: