सोशल मीडया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। लगभग दो मिनट के इस वीडियो में एक व्यक्ति को ये कहते सुना जा सकता है, “उज्जैन की घटना सामने आई है। हमने कह दिया है कि नमाज़ पढ़ना कोई मना नहीं है। रोज़े भी ख़ूब करो, इसकी भी मना नहीं है। अगर आपको मुहर्रम के जुलूस निकालना है, परंप्रागत जुलूस निकालो, इसकी भी मनाही नहीं है। लेकिन एक बात कान खोलकर सबको समझ लेना चाहिए , ये हिन्दुस्तान है, यहां पर आप, जो कुछ भी हैं, आप बाबा साहब के संविधान के अनुसार ही काम करेंगे। भारत की धरती पर पाकिस्तान ज़िंदा बाद के नारे लगाए जाएंगे, तो कुचले जाओगे और क़ानून अपना शिकंजा कसेगा। हम मुल्ला और मौलवियों को आग्रहपूर्वक कह देना चाहते हैं कि नमाज़ें कराओ, ख़ूब तालीम की शिक्षा दो लेकिन बता दो कि ये देश हिंदुस्तान है। देश के अंदर मां बाप की भी ड्यूटी है, आज एक चैनल पर एक मुल्ला मुझसे बहस कर रहे थे, मैंने उनसे कहा कि मां बाप नहीं बता सकते कि ये हिंदुस्तान है। इस देश में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना चाहिए या पाकिस्तान के? और अगर तुमको इतना ही सुख तालिबानियों से मिल रहा है, अगर अपनी मां का दूध पिया है, तो कुछ दिन अफ़गानिस्तान में रहकर दिखाओ, कुछ दिन पाकिस्तान में रहकर दिखाओ। अरे ये वो देश है, जो तुम्हारी बदतमीज़ियां भी सहकर, तुमको सहारा देता है, तुमको उठाता है, तुम्हारी मदद करता है, इसलिए सुधरो, इस देश की धरती पर मर मिटने वाला अशफ़ाक़ बनो, इससे पूरा देश तुमको सलाम करेगा। अगर तुमने देश के ख़िलाफ़ बदतमीज़ियां कीं, तो क़ानून का डंडा और क़ानून का शिकंजा, दोनों कसाएगा, फिर जो इनको बचाने आएगा, उनपर भी डंडा चलाया जाएगा।”
वीडियो को शेयर करते हुए डॉ. अम्रिता आईपीएस नामक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “मध्य प्रदेश शासन में DM के पद पर कार्यरत हैं। इनकी ये बात मीडिया के सामने बोल मुझे तो बहुत अच्छी लगी।। जय श्री राम फ़ॉलो करें , फ़ॉलो बैक करूंगी।।जय सनातन ” जय श्री राम”
Tweet Archive Link
वहीं यूट्यूब चैनल ‘आप की बात’ पर 30 अप्रैल 2023 को कैप्शन,“शायद देश का पहला डी एम। लाइक, सब्सक्राइब , शेयर करें।” के तहत अपलोड किया गया है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की हक़ीक़त जानने के लिए DFRAC टीम ने वीडियो कुछ की-फ़्रेम कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें दैनिक भास्कर द्वारा पब्लिश न्यूज़ में ऐसी ही तस्वीर मिली।
न्यूज़ में बताया गया है कि- मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहते हैं।
DFRAC टीम ने अपनी पड़ताल के दौरान पाया कि ये वीडियो पहले भी सितंबर 2021 में असम के मुख्यमंत्री के दावे के साथ वायरल हुआ था।
FB Post Link
Tweet Archive Link
FB Post Link
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो ना तो मध्य प्रदेश के किसी डीएम का है और ना ही अमस के मुख्यमंत्री का। ये वीडियो बीजेपी नेता और भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामेश्वर शर्मा का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।