सोशल मीडिया साइट्स पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के ट्विटर अकाउंट द्वारा 31 जनवरी 2022 को ट्वीट कर लिखा गया है, “अगर 2022 के चुनाव में उत्तरप्रदेश में योगी फिर से जीत गये तो मैं पत्रकारिता छोड़कर दिल्ली की बिल्लिमरान में चिकन पकौड़े की दुकान खोल लूंगा।”
योगी देवनाथ ने यही स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लिखा, “अब आप को क्या चाहिए ?”
Tweet Archive Link
दर-असल अजीत अंजुम ने एक अख़बार की कटिंग,शेयर कर उसे कैप्शन दिया था, “अब इनको क्या चाहिए ?” इस अख़बार की कटिंग की हेडलाइन है,“नरेंद्र मोदी ने कभी नहीं की बदले की राजनीति : गुलाम नबी आज़ाद”
ट्विटर बॉयो के अनुसार, योगी देवनाथ, निवर्तमान प्रभारी हिन्दु युवा वाहिनी गुजरात, अखिल भारत साधु समाज के सदस्य, कच्छ संत समाज पूर्व अध्यक्ष और #RSS #BJP युवा से जुड़े हुए हैं।
इसी तरह अन्य यूज़र्स ने भी कैप्शन, “अब आपको क्या चाहिए ?” के साथ स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल ट्वीट-स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने पत्रकार अजीत अंजुम के ट्विटर अकाउंट को चेक किया है। इस दौरान हमें उनका एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने उपरोक्त वायरल स्क्रीनशॉट का खंडन करते हुए इसे फ़ेक क़रार दिया है। उन्होंने लिखा है कि-“ये एक ऐसा फ़र्ज़ी स्क्रीन शॉट है जो बीजेपी के चिंटू -पिंटू और आईटी सेल के छर्रे हर रोज़ वायरल करते रहते हैं। मैंने न तो कभी ऐसा लिखा था, ना लिखूँगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “यूपी चुनाव के बाद जब पहली बार लोगों ने मेरे नाम से ये स्क्रीनशॉट बनाकर वायरल करना शुरु किया था, तब मैंने इसका जवाब दे दिया था। वीडियो भी बनाया था लेकिन जिनकी रोज़ी रोटी फर्जीवाड़े से ही चलती है, वो कहां बाज़ आने वाले हैं। इस स्क्रीन शॉट के फ़र्ज़ी होने का सबसे बड़ा सबूत ये है कि जनवरी 2022 में मुझे ब्लू टिक मिला ही नहीं था। इस फ़र्ज़ी स्क्रीनशाट में ब्लू टिक भी है और तारीख़ भी लिखी है। मैंने कुछ सप्ताह पहले ब्लू टिक सब्सक्राइब किया है। ये सब मैं पहले भी बता चुका हूँ। एक बार और बता दे रहा हूँ। मुझे पता है कि मोदी भक्ति में लीन रहने वाले ट्रोल अपनी हरकत से बाज़ फिर भी नहीं आएँगे। लगे रहो। दो -दो रुपए अगर इससे भी मिलते हैं तो कुछ कमाते रहो।
इसके बाद टीम ने आगे सर्च कर पाया कि ये स्क्रीनशॉट मार्च 2022 में भी वायरल हो चुका है। बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा था, “अंजुम भाई कब खाना चाहते हो पकोड़े ? हम ही खिला देते हैं !”
Tweet Archive Link
फ़रवरी 2022 में भी अजीत अंजुम द्वारा वीडियो बनाकर इसका खंडन किया गया था।
ये भी पढ़ें: योगी देवनाथ – ट्विटर पर नफरत की फैक्ट्री चलाने वाला शख्स
वहीं 06 अप्रैल 2023 को एक बार फिर पत्रकार अजीत अंजुम ने वायरल स्क्रीनशॉट पर जवाब दिया था।
निष्कर्ष:
ख़ुद पत्रकार अजीत अंजुम द्वारा ख़डन किये जाने से स्पष्ट है कि वायरल ट्वीट स्क्रीनशॉट एडिटेड है, इसलिए योगी देवनाथ समेत सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।