सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल ने डर की वजह से वीडी सावरकर पर किए अपने सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स इसके लिए सावरकर के पोते के बयान का हवाला दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कानून कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम पर किए गए टिप्पणी पर सूरत की एक अदालत ने मानहानि का दोषी ठहराते 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल को अपनी लोकसभा सीट गंवानी पड़ी थी। इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगा रही है और माफी की मांग कर रही है। वहीं बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बीजेपी अडानी के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कर रही है। वहीं माफी के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था कि, “मेरा नाम राहुल गांधी है, सावरकर नहीं। और गांधी कभी माफी नहीं मांगते।”
फैक्ट चेक:
इस दावे की जांच करने के लिए DFRAC टीम ने सोशल ब्लेड (लोकप्रिय खातों के लिए एक सोशल मीडिया कैशिंग और आँकड़े पोर्टल) पर सर्च किया और पाया कि उन्होंने पिछले दो दिनों में कोई भी ट्वीट डिलीट नहीं किया है।
इसके अलावा हमने वेब आर्काइव चेक किए और राहुल गांधी के अकाउंट से कोई भी पोस्ट डिलीट नहीं पाया गया। आगे की जांच के लिए, हमने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की जाँच की और वीर सावरकर पर कई ट्वीट्स पाए, क्योंकि वे हटाए नहीं गए थे।
https://twitter.com/search?q=(veersavarkar)%20(from%3AINCindia)&src=typed_query
निष्कर्ष:
फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी ने अपने पर्सनल अकाउंट से वीडी सावरकर पर कभी भी कोई ट्वीट नहीं किया है। इसलिए उनके टाइमलाइन पर कोई भी पोस्ट नहीं मिल पा रही है, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।