देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ ने दूरसंचार कंपनी भारतीय संचार निगल लिमिटेड (BSNL) के बारे में अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की। जिसमे दावा किया कि बीएसएनएल ने नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के तहत कई नौकरियां निकाली है।
एबीपी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि बीएसएनएल हरियाणा अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2023 का नोटिस प्रकाशित कर दिया है। ये भर्तियां हरियाणा सर्किल के लिए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पद के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे बीएसएनएल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
इसके साथ ही ये भी बताया गया कि भारतीय संचार निगम लिमिटेड, हरियाणा टेलीकॉम सर्किल ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 40 पद पर भर्ती निकाली है। इनकी नियुक्ति एक साल के पीरियड के लिए होगी। आवेदन आज यानी 24 मार्च से शुरू हो गए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल 2023 है।
कैंडिडटे्स का सेलेक्शन सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के बेसिस पर होगा. इसका आयोजन 26 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स या डिप्लोमा होल्डर आवेदन कर सकते हैं। ये ग्रेजुएट टेक्निकल या नॉन टेक्निकल कैसे भी हो सकते हैं। आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 25 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
फैक्ट चेक:
रिपोर्ट में किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले रिपोर्ट में दी गई haryana.bsnl.co.in की वेबसाइट पर विजिट किया। लेकिन हमें वहां इस बारे में कोई नोटिफिकेशन, विज्ञापन या सूचना नहीं मिली।
इसके विपरीत हमें ट्विटर पर BSNL के आधिकारिक अकाउंट से किया गया एक ट्वीट मिला। जिसमे इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा गया कि कृपया फेक न्यूज से सावधान रहें। #बीएसएनएल भर्ती 2023 के बारे में यह खबर सच नहीं है। बीएसएनएल द्वारा ऐसा कोई नोटिस/विज्ञापन जारी नहीं गया है। आप प्रामाणिक बीएसएनएल समाचार केवल हमारी वेबसाइट https://bsnl.co.in पर पा सकते हैं।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ABP न्यूज़ द्वारा BSNL में नौकरी निकाले जाने की खबर फेक है। क्योंकि बीएसएनएल द्वारा ऐसा कोई नोटिस/विज्ञापन जारी नहीं गया है।