

इस न्यूज़ की सब-हेडलाइन है, “सन्यासी या चोर, क्या है मोदी?” नीचे न्यूज़ में लिखा गया है,“एक सनसनी खेज खुलासे में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने बताया कि मोदी की संन्यास लेने वाली कहानी झूठ है। असल मे अपने ही घर मे चोरी करते पकड़े गए थे मोदी उन्हें घर से निकाल दिया गया था। उसी दौरान नरेंद्र मोदी की मुलाकात गुजरात के उन दिनों कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन से हुई, जिसने मोदी को अपने घर शरण दी प्रधान मंत्री कार्यालय ने इ बात पर कोई भी बयान देने से साफ़ इनकार कर दिया”
अरुन वर्मा नामक ट्विटर यूज़र ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए हैशटैग #चौकीदार_ही_चोर_है के साथ लिखा कि क्या ये न्यूज़ सत्य है?

Archive Link
फ़ैक्ट चेक
वायरल स्क्रीनशॉट की सत्यता जानने के लिए DFRAC टीम ने कुछ की-वर्ड की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया, हमें अख़बार नवभारत टाइम्स द्वारा पब्लिश न्यूज़ मिली, जिसका शीर्षक है,“मोदी ने ‘नहीं’ लिया संन्यास, ‘चोरी’ पर घर से ‘निकाला’?”

इस ख़बर में बताया गया है कि कई वेबसाइट्स ने कहा है कि ये ख़बर झूठी है, मगर ‘अमर उजाला’ ने 02 जून 2016 को ख़ुद इस पर स्पष्टीकरण दिया है कि- अमर उजाला के नाम से सोशल मीडिया पर प्रह्यलाद मोदी का नाम लेकर एक फर्जी खबर चलाई जा रही है। अमर उजाला का इस खबर से कोई लेना-देना नहीं है।

वेबसाइट इंडिया डाट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार- प्रहलाद मोदी ने बताया कि उन्होंने अमर उजाला के मुख्य संपादक से भी बात की है। उन्होंने भी ऐसी किसी खबर को छापने से इनकार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे ऐसी हरकतों की निंदा करते हैं और इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाएँगे।

निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वयारल स्क्रीनशॉट, एडिट करके बनाया गया है, इसलिए ये फ़ेक है, क्योंकि ‘अमर उजाला’ ने कभी ऐसी कोई न्यूज़ पब्लिश ही नहीं की है।