ट्विटर सूचना युद्ध का सबसे बड़ा प्लेटफ़ॉर्म है जहां पर कई ग्रुप्स प्रोपेगेंडा और मिसिन्फर्मैशन मे संलिप्त है, DFRAC ने पहले भी ऐसे कई नेटवर्क का खुलासा किया है। जो किसी विशेष नेटवर्क का हिस्सा थे और किसी विशेष प्रोजेक्ट और डिजाइन पर काम कर रहे थे और आज हम अपनी इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में ऐसे ही अकाउंट (المسلمون في الهند وكشمير @MuslimsinIndia7) का अनालिसिस करेंगे।
इस रिपोर्ट मे हम निम्नलिखित बिंदुओं को कवर करेंगे
- अकाउंट द्वारा फैलाई गई भ्रामक और फेक खबरों का अनालिसिस
- कश्मीर मुद्दे पर पक्षपात पूर्ण नरेटिव का अनालिसिस
- ट्वीट पैटर्न और उसका अनालिसिस
- ट्विटर पर सक्रिय अन्य ग्रुप्स या अकाउंट के साथ संबंध
المسلمون في الهند وكشمير @MuslimsinIndia7
المسلمون في الهند وكشمير (भारतीय और कश्मीरी मुसलमान) के ट्विटर पर 8000 से अधिक फॉलोवर है। ये अकाउंट अरबी भाषा में संचालित होता है। बायो के अनुसार, यूजर का दावा है कि “वह एक उदारवादी मुस्लिम है और उसकी भारतीय और कश्मीरी मुसलमानों से जुड़े मुद्दों में रुचि है।
फेक और भ्रामक कंटेंट:
- 1. कश्मीर में ईद अल-अज़हा पर भारत द्वारा मस्जिदों को बंद रखने की फैलाई झूठी खबर
@MuslimsinIndia7 ने ट्वीट कर दावा किया गया कि कश्मीर में ईद अल-अज़हा पर मस्जिदों को बंद कर दिया गया और मुसलमानों को ईद नहीं मनाने दी।
अपने ट्वीट में अरबी में लिखा – الإحتلال الهندي أغلق المساجد بل كل #كشمير_المحتلة يوم #عيد_الأضحى (ईद अल-अज़हा पर भारत ने मस्जिदों को बंद कर पूरे कश्मीर पर कब्जा कर लिया)
फैक्ट चेक:
इस दावे की जांच के लिए DFRAC ने कश्मीर में ईद अल-अज़हा से सबंधित खबरों को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें कश्मीर के प्रमुख अखबार द ग्रेटर कश्मीर और कश्मीर ऑब्जर्वर की रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि पुराने शहर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को छोड़कर पूरे घाटी के सभी मुस्लिम इबादत स्थलों पर ईद अल-अज़हा मनाई गई। हजरतबल दरगाह में 45,000 से ज्यादा लोगों ने नमाज अदा की।
निष्कर्ष:
@MuslimsinIndia7 का कश्मीर में ईद अल-अज़हा पर भारत द्वारा मस्जिदों को बंद रखने का दावा पूरी तरह से फेक है।
- 2. गुर्जर और बकरवाल के प्रदर्शन को भारत सरकार के कश्मीरी पहचान और जनसांख्यिकी को बदलने का बताया प्रयास
@MuslimsinIndia7 ने एक रैली का वीडियो शेयर कर दावा किया कि भारत के घाटी में कश्मीर पहचान और जनसांख्यिकी में बदलाव को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है।
@MuslimsinIndia7 ने अपने ट्वीट में अरबी में लिखा – تستمر المظاهرات في #كشمير_المحتلة منذ ثلاثة أيام ضد حرب النظام الهندي على الهوية الكشميرية ومحاولته التغيير الديموغرافي. #كشمير_تباد #أنقذوا_مسلمي_كشمير (कश्मीरी पहचान पर भारतीय शासन की जंग और जनसांख्यिकी को बदलने के उसके प्रयास के खिलाफ तीन दिनों से कश्मीर में प्रदर्शन जारी है)
फैक्ट चेक:
@MuslimsinIndia7 के दावे की जांच के लिए DFRAC टीम ने वीडियो को InVID टूल की मदद से कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें NDTV और TwoCirclesNet की रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि पहाड़ी लोगों को एसटी श्रेणी में शामिल करने के भारत सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ जम्मू और कश्मीर में गुर्जर बकरवाल समुदाय के सदस्य कुपवाड़ा से जम्मू तक एक विरोध मार्च निकाला गया।
गुर्जर और बकरवाल समुदाय के लोग जम्मू और कश्मीर में ऊंची जाति के लोगों को एसटी श्रेणी में शामिल करने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि @MuslimsinIndia7 का गुर्जर और बकरवाल के प्रदर्शन को भारत सरकार के कश्मीरी पहचान और जनसांख्यिकी को बदलने का प्रयास बताना भ्रामक है।
- 3. कश्मीर में भारतीय सेना ने गोलियों की बौछार कर छह कश्मीरी युवकों को मार डाला
@MuslimsinIndia7 ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि कश्मीर में भारतीय सेना ने गोलियों की बौछार कर छह कश्मीरी युवकों की हत्या कर दी। वीडियो की शुरुआत में कुछ युवकों के शव दिखाई देते है। बाद में एक शख्स अपनी गोद में एक युवक का शव लिए हुए दिखाई देता है।
@MuslimsinIndia7 ने अपने ट्वीट में अरबी में लिखा – #عاجلا: ستة من الشباب الكشميريين قتلهم الجيش الهندي بوابل من الرصاص في #كشمير_المحتلة. أتمنى من #باكستان أن تنظر عندما تجد فرصة من التناحر السياسي ومن الدول العربية إن وجدت فرصة من بناء المعابد الهندوسية ومحاربة الشعوب الإسلامية. #أنقذوا_مسلمي_كشمير #كشمير_تباد (#तत्काल: कब्जे वाले #कश्मीर में भारतीय सेना ने गोलियों की बौछार से छह कश्मीरी युवकों को मार डाला। मुझे उम्मीद है कि #पाकिस्तान राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से और अरब देशों से अवसर मिलने पर हिंदू मंदिरों के निर्माण और इस्लामी लोगों के लिए लड़ने पर विचार करेगा। #SaveKashmirMuslims #KashmirTabad)
फैक्ट चेक:
@MuslimsinIndia7 के दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। फिर कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर ऐसा ही एक वीडियो मिला। जिसमे बताया गया कि पुलवामा के निकास हाल में मिसफायरिंग में एक नागरिक की मौत हो गई।
वहीं हिंदुस्तान टाईम्स की रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय आसिफ अहमद दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हाल में एक जांच चौकी पर सुरक्षाकर्मियों की राइफल से गलती से सुबह करीब 10 बजे गोली लगने से घायल हो गया। स्टेशन हाउस ऑफिसर जफर अहमद ने कहा, “यह एक ‘मिसफायर’ था जिसमें व्यक्ति मारा गया था।” मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है। अहमद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर तृतीयक देखभाल संस्थान, श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि @MuslimsinIndia7 का कश्मीर में भारतीय सेना के द्वारा गोलियों की बौछार कर छह कश्मीरी युवकों की हत्या कर देने का दावा फेक है।
आतंकियो के समर्थन में भारतीय सेना का अपमान:
@MuslimsinIndia7 कश्मीर में आतंकियों का न केवल समर्थक है। बल्कि इसके लिए वह भारतीय सेना को भी अपमानित करता है। इस अकाउंट ने अपने ट्वीट में भारतीय सेना पर कश्मीरियों के घरों में बिना अनुमति के प्रवेश करने, उनका अपहरण करने और उनकी हत्या करने का भी झूठा आरोप लगाया।
@MuslimsinIndia7 ने एक वीडियो पोस्ट कर अपने ट्वीट में अरबी में लिखा कि هكذا يخرج الجيش الهندي من معسكراته في #كشمير_المحتلة ويقتحم الأحياء ثم يختطف منهم ويقتل ما شاء دون أن يأخذ الإذن من أحد أو يقدم التبريرات إلى أحد،والسوال الذي دائما أسأله نفسي:إلى متى وهذا الصمت المجرم على المستوى الحكومي والشعبي يبقى مخيّما علينا؟ #كشمير_تباد #أنقذوا_مسلمي_كشمير (इस तरह भारतीय सेना कब्जे वाले कश्मीर में अपने शिविरों से बाहर आती है, आस-पड़ोस में तूफान मचाती है, फिर उनका अपहरण करती है और किसी से अनुमति लिए बिना या किसी को औचित्य पेश किए बिना जिसे चाहे मार देती है। #KashmirTabad #SaveKashmirMuslims)
फैक्ट चेक:
@MuslimsinIndia7 के दावे की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें फेसबुक पर Kashmir Scan द्वारा पोस्ट किया गया ऐसा ही एक वीडियो मिला। साथ ही बताया गया कि बारामुला एनकाउंटर: जैश के 2 उग्रवादी मारे गए, तलाश जारी: एडीजीपी कश्मीर
इसके अलावा आगे की जांच में हमें द हिन्दू की एक अन्य रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट रिपोर्ट में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), बारामूला रईस मोहम्मद भट ने कहा, “खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह बारामूला के येदिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक गुप्त सूचना साझा की। इलाके को घेर लिया गया और छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।”
भट ने आगे कहा कि आतंकवादी जिले में सेना की अग्निवीर रैली को बाधित करने की योजना बना रहे थे। “आतंकवादियों को सेना की रैली को बाधित करने और युवाओं को शामिल होने से हतोत्साहित करने का काम सौंपा गया था। हालांकि, आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।” मुठभेड़ स्थल से एक रायफल और एक पिस्टल बरामद की गई।
सलाफ़ी और जाकिर नाईक की विचाराधारा के समर्थक:
जाकिर नाईक एक कट्टर वहाबी प्रचारक है। नाईक भारत सहित कई देशों में अपने उग्र और विवादित बयानों के लिए प्रतिबंधित है। भारत में जांच एजेंसियो के रडार पर उस समय आए थे। जब बांग्लादेश में एक बम धमाके के बाद आरोपी ने बताया था कि वह जाकिर नाईक के बयानों से प्रभावित है। भारत में जाकिर नाईक का संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) और उनका पीस टीवी नेटवर्क बैन है। जांच में सहयोग न करने और भारत छोड़ मलेशिया भाग जाने के कारण उन्हे भगोड़ा भी घोषित किया हुआ है।
नीचे दिये गए ट्वीट से स्पष्ट हो जाता है कि @MuslimsinIndia7 ज़ाकिर नाईक का कड़ा समर्थक है। साथ ही वह ज़ाकिर नाईक के समर्थन में लोगों को भी भारत सरकार के खिलाफ भी उकसाते हुए देखा जा सकता है।
@MuslimsinIndia7 के डेटा का विश्लेषण:
फॉलोअर्स:
नीचे दिया कोलाज दिखाता है कि @MuslimsinIndia7 द्वारा ट्विटर पर 120 अकाउंट्स को फॉलो किया जाता है। जिसमें @SupportProphetM के सदस्य शामिल हैं, जिनमें @melhamy, @ShaikhDadow, @Drassagheer, @Ali_AlQaradaghi और @IAMCouncil शामिल है।
मेंशन अकाउंट
नीचे दिये गए ग्राफ से पता चलता है कि @MuslimsinIndia7 के द्वारा सबसे ज्यादा 252 बार @AJArabic को मेंशन किया गया। इसके बाद 166 टैग बार @TRTArabi और 130 से अधिक बार @SupportProphetM को मेंशन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि DFRAC द्वारा @SupportProphetM पर ‘पैगंबर मुहम्मद की आड़ में भारत विरोधी एजेंडे का अंतर्राष्ट्रीय अभियान’ के शीर्षक के साथ स्पेशल रिपोर्ट की जा चुकी है। जिसमे हमने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा पैगंबर मुहम्मद (ﷺ) पर दिये गए विवादित बयान के बाद @SupportProphetM के भारत विरोधी अभियान का खुलासा किया था।
निष्कर्ष:
@MuslimsinIndia7 भारत के बारे में कश्मीरी मुस्लिमों पर अत्याचार की फेक और भ्रामक सूचनाएं फैलाते हुए पाया गया है। @MuslimsinIndia7 उस अंतराष्ट्रीय ग्रुप का हिस्सा है। जो अरब वर्ल्ड में भारत विरोधी अभियान में संलिप्त है। ये समय-समय पर भारत विरोधी दुष्प्रचार के अभियान चलाते रहते है। ताकि भारत की अंतराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके।