सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक पुराना फोटो वायरल हो रहा है। इस फोटो में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देखा जा सकता है।
ट्विटर पर वेरीफ़ाइड यूज़र, फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित ने इस तस्वीर को ट्वीट कर कैप्शन दिया।, “जब चीन इनके पूरे परिवार को ख़रीद चुका है तो हिंदुस्तान में किसको क्या ज़रूरत है ख़रीदने की ? वो एग्रीमेंट की कॉपी है क्या आप के पास ?”
दरअसल अशोक पंडित ने कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के उस वीडियो ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राहुल गांधी की उपरोक्त तस्वीर शेयर की है, जिसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को ये कहते हिए सुना जा सकते है कि – “मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है। क्योंकि पूरा सत्ता का जोर लगाया गया। सरकार ने हजार करोड़ रुपये खर्चे इनकी छवि को खराब करने के लिए लेकिन ये सच्चाई से पीछे हटे नहीं। इन पर एजेंसियां लगाई गईं लेकिन ये डरे नहीं। मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरे भाई तुम योद्धा हो।”
फ़ैक्ट चेक
वायरल तस्वीर का फ़ैक्ट चेक करने के लिए DFRAC टीम ने इसे इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें इंडिया टूडे द्वारा 2008 में शीर्षक,“Congress, Chinese Communist Party sign MoU” (कांग्रेस, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए) के तहत पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार भारत की तत्तकालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी और चीन के उपाध्यक्ष और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के पोलिट ब्यूरो के स्थायी समिति सदस्य शी जिनपिंग ने एक तंत्र स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो उनके बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान में मदद करेगा। वायरल तस्वीर इसी हस्ताक्षर के समय की है।
समझौता ज्ञापन (एमओयू) दोनों पक्षों को महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर एक दूसरे से परामर्श करने का अवसर भी प्रदान करता है।
इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कांग्रेस ने 2008 की शुरुआत में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के साथ भी एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये थे। अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस के ऐतिहासिक और भावनात्मक संबंध हैं।
निषकर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राहुल गांधी की वायरल तस्वीर संदर्भहीन है, इसलिए फ़िल्म निर्माता अशोक पंडित का ये दावा कि चीन राहुल गांधी समेत उनके पूरे परिवार को ख़रीद चुका है, भ्रामक है।