
- फीफा द्वारा विश्व कप फुटबॉल मैच देखने के लिए 50 जीबी डेटा मुफ्त प्रदान किया जा रहा?
इस दावे के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है। लिंक को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा- “फीफा दुनिया भर के लोगों को 2022 कतर वर्ल्ड कप देखने के लिए 50 जीबी डेटा मुफ्त में दे रहा है। मैंने अपना प्राप्त कर लिया है। * * इसे खोलें ** दोस्तों के साथ शेयर करें और सभी नेटवर्क के लिए 50 मिनट भी प्राप्त करें*

इसके अलावा यूट्यूब पर इस तरह के कई वीडियो मौजूद हैं जिसकी हेडलाइन है- “how to get FREE 50GB data to plan for all networks in Qatar .”
फैक्ट चेकः फीफा या कतर द्वारा ऐसी कोई आधिकारिक ख़बर नहीं थी। इसके अलावा कई साइबर विशेषज्ञों ने इस तरह के स्कैम के बारे में लोगों को आगाह भी किया है। इस प्रकार के लिंक आमतौर पर धोखा देने और लोगों की व्यक्तिगत जानकारी जैसे फोन नंबर, ई-मेल आदि एकत्र करने के लिए बनाए जाते हैं। इसके अलावा ऐसे लिंक को क्लिक-बाइट पर उपयोग करके पैसा कमाने के लिए किया जाता है।
क़तर में फीफा विश्व कप के बीच फिलिस्तीन के समर्थन में गाने गाए गए
@shalkakh नामक एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “फिलिस्तीन के लिए पूरा स्टेडियम ने गाया #FIFAWorldCup

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह का दावा शेयर किया है। हालांकि इस वीडियो को 25 सितंबर 2019 को यूट्यूब पर “Moroccan Football Fans Show Solidarity with Palestine” शीर्षक के साथ अपलोड किया गया था।
डॉ. जाकिर नाइक के इस्लामिक धर्मांतरण समारोह की भ्रामक तस्वीर।
इस्लामिक उपदेशक डॉ. ज़ाकिर नायक को लेकर सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि नाइक द्वारा चार लोगों को इस्लाम में परिवर्तित किया गया था। तस्वीर को शेयर करते हुए मोहम्मद अतहर नाम के एक सोश्ल मीडिया यूजर ने कैप्शन दिया: “कतर में फीफा विश्व कप 2022 में डॉ. जाकिर नाइक के हाथों शहादा लेते हुए 04 लोग और अल्लाह का दीन अज़ीम है और आगे भी रहेगा! #FIFAWorldCup.

फैक्ट चेकः वायरल वीडियो छह साल पुराना है। इसे कई यूट्यूब चैनलों ने अपलोड किया था। यह फीफा विश्व कप 2022 से संबंधित नहीं है।
कतर सरकार द्वारा जारी 2022 फीफा विश्व कप के लिए प्रतिबंधों वाला पोस्ट
कतर में फीफा विश्व कप 2022 को लेकर एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें कतर सरकार द्वारा लगाए गए कथित प्रतिबंधों का जिक्र किया गया है।

फैक्ट चेकः कतर फीफा विश्व कप 2022 के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ऐसी कोई पोस्ट नहीं की हई है। इसके विपरीत वायरल पोस्टर का खंडन करते हुए एक ट्वीट किया गया था।
फ्रांसीसी फुटबॉल खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे मुस्लिम हैं
सोशल मीडिया पर एम्बापे को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एम्बापे को मुस्लिम बता रहे हैं। Hend F Q (@LadyVelvet_HFQ) नाम की वेरीफाइड यूजर ने फ्रांस के मुस्लिम खिलाड़ियों को सूची पोस्ट की, जिसमें उन्होंने एम्बापे का नाम भी लिखा है।

फैक्ट चेकः एम्बापे के वीकिपीडिया पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक एम्बाप्पे ईसाई धर्म को मानते हैं। इसके अलावा sportsmanor.com की रिपोर्ट के मुताबिक एम्बाप्पे का धर्म ईसाई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एम्बाप्पे की मां फायजा लामिरी मूल रूप से अल्जीरिया की रहने वाली हैं और वह मुस्लिम हैं।
कतर में फीफा विश्व कप के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनाया इस्लाम धर्म
सोशल मीडिया पर एक इन्फोग्राफिक वायरल हुआ। जिस पर लिखा था है कि, “अब समझ आ रहा है कि कतर वर्ल्डकप पर क्यों इतना पैसा खर्च किया गया। परसो 558 लोगो को कलमा पढ़ने की न्यूज़ थी और आज कतर सरकार के इस्लामिक रवैये और जाकिर नायक की स्पीच से मुतास्सिर होकर मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस्लाम कबूल कर लिया.. congratulations”

फैक्ट चेकः इस इन्फोग्राफिक में तीन अलग-अलग चित्र एक साथ लगाए गए हैं। 2014 के इस ट्वीट में हम पहली तस्वीर देख सकते है जहां रोनाल्डो ने एक सफेद गाउन और एक हेडस्कार्फ़ पहना हुआ है, देखा जा सकता है।अगली तस्वीर जिसमें रोनाल्डो एक फोटो फ्रेम पकड़े हुए हैं, जिसमें अरबी शब्द लिखा हुआ जिसका अर्थ है “अल्लाह के अलावा कोई नहीं है” वह फोटोशॉप्ड है।
तीसरी तस्वीर वोआ-इस्लाम की वेबसाइट पर 2013 में प्रकाशित एक लेख में मिली। यह उल्लेख किया गया था कि “रियल मैड्रिड मेगास्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हाल ही में सऊदी अरब की मोबाइल ऑपरेटर कंपनी मोबिली से एक सर्प्राइज़ उपहार मिला है।”
अर्जेंटीना का समर्थन करते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एडिटेड फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक टेलीविज़न के सामने खड़े होकर चीयर्स कर रहे हैं और स्क्रीन पर मेसी की तस्वीर है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनका पूरा परिवार वर्ल्ड कप 2022 के लिए अर्जेंटीना का समर्थन कर रहे हैं।
Thapa Kusum नाम की यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “#CristianoRonaldo मेरा बेटा मेसी का फैन है, मेरी पत्नी अर्जेंटीना से है,और मैं भी मेसी का फैन हूं। इसलिए हमारा पूरा रोनाल्डो परिवार विश्व कप 2022 के लिए अर्जेंटीना का समर्थन करता है।

फैक्ट चेकः असली तस्वीर में मेसी की तस्वीर के बजाय टेलीविजन स्क्रीन पर एक स्टेडियम की तस्वीर देखी जा सकती है। जिसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 15 अक्टूबर, 2020 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था।
अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को इस्लाम अपनाने के लिए राजी कर रहे सऊदी खिलाड़ी
Be Like AarJay नामक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “मेसी और सऊदी खिलाड़ी की बातचीत लीक हो गई।

फैक्ट चेकः मेसी और अली के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई यह एक एडिटेड वीडियो है। यह बातचीत पाकिस्तान के खिलाड़ी अहमद शहजाद और श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान के बीच हुई।