नाबालिग साधु का बाबा पर कुकर्म के आरोप का वीडियो वायरल, जानें- सच्चाई 

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक नाबालिग साधु का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नाबालिग मीडिया के सामने जूना अखाड़े के सचिव प्रेमगिरी पर कुकर्म का आरोप लगा रहा है। इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया यूजर्स प्रेमगिरी पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को अश्लील कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं। 

फेसबुक पर सौरभ कुमार बुद्ध नामक यूजर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन बार देखा जा चुका है। वहीं इस पोस्ट को 38 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है। इसके अलावा इस वीडियो को 11 हजार से ज्यादा बार शेयर किया गया है। 

इसके अलावा ट्विटर पर भी ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। 

Source: Twitter
Source: Twitter
Source: Twitter
Source: Twitter
Source: Twitter

 

फैक्ट चेकः 

वायरल वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो यूट्यूब पर 26 दिसंबर 2018 को अपलोड मिला। इस वीडियो में नाबालिग साधू मीडिया के सामने अपनी आपबीती बता रहा है। इस वीडियो को शीर्षक- “Golden Baba के शिष्य ने जूना अखाड़े के प्रेम गिरि पर लगाया यौन शोषण का आरोप” दिया गया है। 

Source: YouTube

इसके बाद गूगल पर इस घटना के बारे में सर्च करने पर हमें ‘दैनिक जागरण’ की वेबसाइट पर 29 दिसंबर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि- “नाबालिग शिष्य ने जूना अखाड़े के सचिव महंत प्रेमगिरी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। अब यह किशोर इसी अखाड़े से निष्कासित गोल्डन बाबा का शिष्य है। किशोर ने गोल्डन बाबा के साथ संत के खिलाफ हरिद्वार की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिधिम अग्रवाल को शिकायती पत्र सौंपा है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर महंत प्रेमगिरी ने आरोपों को अपने खिलाफ साजिश करार दिया है।”

Source: Jagran

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ हो रहा है कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।