क़तर में फीफा वर्ल्ड कप-2022 खेला जा रहा है। इस बार कई टीमों को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। लीग मैच में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा दिया। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी और सऊदी अरब के खिलाड़ी अली अल्बुलैही का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अली ने मेसी को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए बोल रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “मेसी और सऊदी खिलाड़ी की बातचीत लीक हो गई है।” ( हिंदी अनुवाद )
स्रोत: Facebook
इस बीच कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी इसी तरह का दावा शेयर कर रहे हैं-
स्रोत: Twitter
स्रोत: Twitter
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो का फैक्ट-चेक करने के लिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले बैकग्राउंड साउंड के बारे में सर्च किया, जिसमें कमेंटेटर कह रहे हैं: “श्रीलंका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की”। इसके आगे सर्च करने पर DFRAC की टीम ने पाया कि यह वीडियो श्रीलंका और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने श्रीलंकाई क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान से कहा, ‘धर्म परिवर्तन करो और तुम स्वर्ग में जाओगे” इस रिपोर्ट को 4 सितंबर, 2014 को पोस्ट किया गया था।
स्रोत: Sports.Ndtv
लेख में आगे कहा गया है कि जब खिलाड़ी दाम्बुला में ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे। पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद द्वारा श्रीलंका के खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान को पिछले शनिवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद की गई धार्मिक टिप्पणी की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जांच कर रहा है।
इस बीच, हमें मूल वीडियो भी मिला जिसमें एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिलशान को इस्लाम अपनाने के लिए कहा था। इस वीडियो को ABP NEWS के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
स्रोत: YouTube
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि मेसी और अली के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई थी, यह फेक वीडियो है। वायरल वीडियो में ऑडियो का हिस्सा पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद और श्रीलंका के खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान के बीच का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।