सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक की भीड़ द्वारा जमकर पिटाई की जा रही है। आरोप है कि युवक अपनी प्रेमिका की हत्या करने की फिराक में था, तभी लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसको पकड़ और जमकर उसकी पिटाई कर दी। वीडियो में युवक की प्रेमिका को भी लहूलुहान अवस्था में देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक जिहादी युवक हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका गला काटने जा रहा था। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “इनकी मर्दानगी सिर्फ़ औरतों, बच्चों और जुंड में ही दिखाती है”
वहीं इस वीडियो को एक अन्य यूजर द्वारा भी शेयर किया गया है। इस यूजर ने कैप्शन दिया- “यह एक जिहादी है जो अपने जिहाद के लिए लड़की को प्रेम जाल में फसाया और उसे नसे की दवा खाने-पीने की समाग्री आदि में मिलाकर लड़की को यहाँ मारने आया था। अब कितना समझाये”
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए DFRAC की टीम ने वीडियो को कुछ फ्रेम्स में कन्वर्ट किया। इसके बाद रिवर्स सर्च किया। हमें अखबार ‘प्रभात खबर’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट को तीन साल पहले 16 सितंबर 2019 को प्रकाशित किया गया था।
इस रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी युवक का नाम अरविंद कुमार पुत्र महेंद्र साव है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अरविंद उस छात्रा के स्कूल का दोस्त है। दोनों पतरातू घाटी और डैम घूमने गये थे। लौटते वक्त किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद अरविंद ने तेज धूप होने की बात कह कर बाइक को एक पेड़ के पास रोक दी और दोनों पेड़ के छांव में बैठ गये। इसी बीच छात्रा जब तक कुछ समझ पाती अरविंद ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया़। छात्रा शोर मचाते हुए किसी तरह वहां से भागते हुए रोड पर आ गयी। वहां से गुजर रहे लोगों ने छात्रा को शोर मचाते देखा तो रूक कर पूछताछ की। छात्रा ने लोगों को सारी बातें बताईं, इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस सूचना दी़। इसके बाद मौके पर पिठोरिया पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि घटना 3 साल पुरानी है। घटना में जिस युवक को मुस्लिम बताया जा रहा है वह हिन्दू समुदाय का ही है और उसका नाम अरविंद कुमार है। इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।