कोल्ड ब्लडेड श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इनके बाद, सोशल मीडिया साइटों पर लव जिहाद और इस्लामोफोबिया जेसे मुद्दो पर बहसों की बाढ़ आ गई है। इसी बीच इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक महिला हाथों में प्लाकार्ड लिए हुए है। प्लाकार्ड पर लिखा है, “मरना बंद करो जब आफताब तुम्हारे 35 टुकड़े कर दे। इस्लामोफोबिया से लड़ो ! {हिन्दी अनुवाद )
तस्वीर के साथ, एक सोशल मीडिया यूजर, प्रिंसेस वोक लिबरल ने लिखा, “#इस्लामोफोबिया बंद करो #ShraddhaWalker “
https://twitter.com/Pwokeliberal/status/1593477155786477569
यह तस्वीर अब तक 242 रीट्वीट और 735 लाइक के साथ वायरल हो गई है।
फ़ैक्ट चेक
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में वही तस्वीर मिली ।
यह रिपोर्ट 24 अगस्त, 2016 की थी, जिसकी हेडलाइन थी, “तीन तलाक अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करता है, महिला ने सुप्रीम कोर्ट को बताया।”
असली तस्वीर में लिखा है “स्टॉप डाइवोर्स बाय स्काइप, फेसबुक”
निष्कर्ष
इसलिए, DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप की हुई है।