फैक्ट चेकः दिवाली पर पटाखा जलाते वक्त झुलसने से बचीं IAS टीना डाबी? 

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी और राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि टीना डाबी दिवाली पर पटाखे जलाते समय हादसे का शिकार होते-होते बची थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पटाखे की चिंगारियां टीना डाबी के चेहरे के पास से गुजरती हैं। 

इस वीडियो को शेयर करते हुए एलपी पंत नाम के वेरीफाइड यूजर ने लिखा- “सतर्क रहें! जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के साथ भी हो सकता था बड़ा हादसा…”

Source: Twitter

वहीं पंजाब केसरी के ऑफिशियिल ट्वीटर हैंडल से इस खबर को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया- “दिवाली पर आतिशबाजी की शिकार हुई IAS टीना डाबी, चेहरे पर आकर गिरी पटाखें की चिंगारियां”

Source: Twitter

वहीं रियल एक्सप्रेस नाम के यूजर ने लिखा- “जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी दिवाली पर पटाखा फोड़ने के दौरान घायल हो गई”

Source: Twitter

वहीं कई अन्य यूजर भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं- 

Source: Twitter
Source: Twitter
Source: Twitter
Source: Twitter

फैक्ट चेकः 

वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सबसे पहले गूगल पर टीना डाबी के संदर्भ में सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 6 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि- “टीना डाबी का साहस, रावण दहन में खुद पर गिरी चिंगारी, फिर भी नहीं छोड़ा बाण, देखें तस्वीरें”

Source: Navbharattimes

इस खबर में टीना डाबी के वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट को देखा जा सकता है। 

निष्कर्षः 

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि टीना डाबी का वायरल हो रहा वीडियो दिवाली का नहीं बल्कि दशहरा का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स और विभिन्न समाचार चैनलों और अखबारों द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।