सोशल मीडिया पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें फोन चोरी और डिजिटल वॉलेट धोखाधड़ी के मामले में वॉलेट खाते को ब्लॉक करने के उपायों के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है। वायरल वीडियो में उन्हें Google पे, फोनपे और पेटीएम के कुछ हेल्पलाइन नंबर शेयर करते हुए भी सुना जा सकता है।
ट्विटर पर एक यूजर ने वीडियो को कैप्शन के तहत शेयर किया- “#DigitalPayment #phonepe #GPay #Paytm #security #RBI।”
फैक्ट चेकः
वायरल दावे की जांच करने के लिए DFRAC ने वीडियो को बारीकी से देखा और पाया कि वीडियो के बैकग्राउंड की आवाज और गवर्नर शक्तिकांत दास के बोले गए शब्दों के साथ मैच नहीं हो रहा है। वहीं गवर्नर शक्तिकांत दास के पीछे लगा हमें RBI का लोगो मिला। फिर हमने वीडियो के विभिन्न फ़्रेमों को सर्च किया। हमारी सर्च में सामने आया कि ओरिजिनल वीडियो को आरबीआई के यूट्यूब चैनल पर 5 मई 2021 अपलोड किया गया था। इस वीडियो में शक्तिकांत दास को कोरोना महामारी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।
Address by Shri Shaktikanta Das, RBI Governor
निष्कर्ष:
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि यह वीडियो एक साल पुराना है और इस वीडियो में शक्तिकांत दास भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में बता रहे हैं। आरबीआई गवर्नर के इस वीडियो पर एडिट करके इसमें दूसरा ऑडियो जोड़ा गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।
दावा- डिजिटल वॉलेट फ्रॉड के बारे में बात कर रहे आरबीआई गवर्नर
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक– फेक