Home / Misleading / फैक्ट चेक: गुलाम अली खटाना नहीं है जम्मू & कश्मीर से राज्यसभा पहुंचने वाले पहले गुर्जर मुस्लिम

फैक्ट चेक: गुलाम अली खटाना नहीं है जम्मू & कश्मीर से राज्यसभा पहुंचने वाले पहले गुर्जर मुस्लिम

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के नेता गुलाम अली ने राज्यसभा सदस्य की शपथ ली। उन्हे उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।

Source: Twitter

इस सबंध में केंद्रीय राज्य मंत्री जिंतेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दावा किया कि वह जम्मू & कश्मीर से राज्यसभा पहुंचने वाले पहले गुर्जर मुस्लिम समुदाय के सदस्य है। उन्होने अपने ट्वीट में लिखा – गुलाम अली खटाना ने जम्मू और कश्मीर से राज्यसभा में प्रवेश करने वाले पहले गुर्जर मुस्लिम बनने की शपथ ली। लोकतंत्र की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में।

फैक्ट चेक:

Source: Wikipedia

उपरोक्त दावे की जांच के लिए हमने गूगल पर कुछ सामान्य कीवर्ड सर्च किए। इस दौरान हमें विकिपीडिया पर जानकारी मिली कि जम्मू-कश्मीर से पहली बार गुर्जर मुस्लिम समुदाय से राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले चौधरी मोहम्मद असलम लसनवी है।

इसके अलावा हमें kashmirlife.net और Scoop News पर इस बारे में जानकारी मिली। जिससे इस दावे की पुष्टि होती है।

निष्कर्ष:

अत: केंद्रीय राज्य मंत्री जिंतेंद्र सिंह का गुलाम अली खटाना के बारे में किया गया दावा फेक है।

Tagged: