Gujarat

फैक्टचेक : क्या बीजेपी कार्यकर्ता भी मानते है कि गुजरात में आप का वर्चस्व है?

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि गुजरात में भाजपा कार्यकर्ता भी मानते हैं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का दबदबा है। वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “गुजरात में भाजपा वाले भी मान रहे हैं की इस बार तो #गुजरात में वर्चस्व आम आदमी पार्टी का ही है।“

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया।

फैक्टचेक

वीडियो की हकीकत जानने के लिए DFRAC टीम ने InVid टूल का इस्तेमाल करके वीडियो के अलग-अलग की-फ्रेम्स लिए। फिर वीडियो के अलग-अलग फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर गुजरात तक के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। वीडियो का शीर्षक है,

“भाजपा के रोड शो में आए लोग भी चाहते हैं विकास| मोरबी | जी.टी.”

9:51 मिनट के लंबे वीडियो में 3:58 मिनट पर हम वायरल हुए हिस्से को देख सकते हैं। वहाँ आदमी को गुजराती में यह कहते हुए सुना जा सकता है जिसका लगभग हिन्दी में अनुवाद किया जा सकता है, “आम आदमी पार्टी का यहाँ वर्चस्व है। कई पढ़े-लिखे उम्मीदवार भी हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन वे बीजेपी को हरा नहीं पाएंगे, उनके पास कोई अच्छा वक्ता या बहुत जाना-पहचाना चेहरा नहीं है जो भाजपा के उम्मीदवारों को टक्कर दे सके। ”

निष्कर्ष

उस शख्स का पूरा बयान सुनने के बाद साफ है कि वह यह नहीं कह रहा था कि गुजरात में आप का दबदबा है, आखिर में उसने कहा कि आप बीजेपी को पछाड़ नहीं सकती. इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स के दावे भ्रामक हैं।

दावा: बीजेपी कार्यकर्ता भी मानते हैं कि गुजरात में आप का दबदबा है।
दावाकर्ता: सोशल मीडिया उपयोगकर्ता
फैक्ट चेक: भ्रामक।