इंटरनेट पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि पाकिस्तान द्वारा एशिया कप 2022 में भारत को हराने के बाद श्रीनगर में कुछ लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इस वीडियो को सबसे पहले सुदर्शन न्यूज़ ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया – “श्रीनगर में पाकिस्तान के सामने भारत की हार पर मनाई गई खुशी, फोड़े गए पटाखे इन सपोलों का समूल विनाश सुनिश्चित किया जाना जरूरी है #INDvsPAK #AsiaCupT20”।
इसी तरह, “सुदर्शन न्यूज़” के पत्रकार सागर कुमार ने भी यही वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया कि , “पाकिस्तान की जीत पर श्रीनगर में जमकर हुई आतिशबाजी।” ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है ।
एक अन्य यूजर ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ- “#भारत में छुपे देशद्रोही गद्दारों द्वारा पाकिस्तान की जीत पर #श्रीनगर में जमकर हुई आतिशबाजी” शेयर किया है।
फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वायरल हुआ था ।
फ़ेक्ट चेक
DFRAC फ़ेक्ट चेक विश्लेषण में, टीम को श्रीनगर पुलिस के वेरिफाइड अकाउंट से एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होंने सागर कुमार के ट्वीट की आलोचना की है। ट्वीट में लिखा था कि, ”पुराने वीडियो सर्कुलेट कर फेक न्यूज और सनसनी मत फैलाओ। कहीं से भी इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली है।”
इसके अलावा, ट्विट मे यह भी स्पष्ट लिखा था कि, “यह वीडियो नवाकदल चौक से आधा दशक पुराना है। पुराने वीडियो प्रसारित कर फेक न्यूज और सनसनीखेज न फैलाएं। कहीं से भी इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली। #फेक न्यूज अलर्ट ।
उसके बाद, सागर कुमार ने वीडियो को हटा दिया, लेकिन एक ट्वीट किया जिसमें लिखा था, “कल गलती से एक श्रीनगर का Video ट्वीट हो गया था। जब मुझे पता चला वो फेक है तो डिलीट कर दिया गया। लेकिन कितना दर्द है इन लोगों में देखो कैसी कैसी भाषा इस्तेमाल कर रहे है।“
निष्कर्ष
इस फैक्टचेक से साफ है कि वीडियो पुराना है और सोशल मीडिया यूजर्स के दावे गलत हैं। कल के मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद श्रीनगर में ऐसा कोई जश्न नहीं है।