एशिया कप टी-20 के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद से दुनियाभर में भारतीयों और क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबी मुसलमान भी जीत का जश्न मना रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए वेरीफाइड यूजर वसीम आर खान ने लिखा- “इस विडीओ को देख आपकी छाती चौड़ी हो जाएगी ! पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत पर केवल भारत में ही नही पूरी दुनिया ने जश्न मनाया दुबई के शैख़ साहब का जश्न कमाल का रहा हमारी संस्कृत संस्कार व्यवहार की पूरी दुनिया दिवानी है!”
वहीं कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो अरेबिक क्लब न्यूज़ के ट्विटर हैंडल पर मिली। इस वीडियो को 22 सितम्बर 2020 को पोस्ट किया गया था। जिसे अरेबी भाषा में कैप्शन- “فرحة رئيس وأعضاء مجلس إدارة النادي العربي بهدف الفوز بأقدام علي أحمد خلف” दिया गया है। जिसका हिन्दी अनुवाद- “अली अहमद खलाफ के विनिंग गोल मारने के बाद अरब क्लब के निदेशक मंडल के अध्यक्ष और सदस्यों की खुशी”
इसके बाद हमने वीडियो को पोस्ट करने वाले वेरीफाईड यूजर वसीम आर खान की प्रोफाइल चेक की। उनके ट्विटर बायो के मुताबिक वसीम आर खान भाजपा के मुंबई अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैं और वक्फ डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन भी हैं।
निष्कर्ष:
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद दुबई के शेखों के जश्न मनाने का वीडियो गलत है, क्योंकि यह वीडियो दुबई के शेखों की नहीं बल्कि कुवैत के शेखों का है। यह वीडियो 2 साल पुराना है और ये शेख फुटबॉल मैच में खिलाड़ी अली अहमद खलाफ के विनिंग गोल मारने के बाद खुशी मना रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत है।
दावा- भारत की पाकिस्तान पर जीत का जश्न दुबई के शेखों ने मनाया
दावाकर्ता- वसीम आर खान और अन्य यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक