सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिन्दू जोड़ा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बाइक से घर जाता है, तभी लड़की का दुपट्टा बाइक के पहिए में फंस जाता है। बिना दुपट्टे के लड़की शर्मिंदगी महसुस करती है, तभी वहां पर एक मुस्लिम पति-पत्नी पहुंचते हैं। मुस्लिम महिला अपना बुर्का उतारकर हिन्दू लड़की को पहना देती है।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे इंसानियत और आपसी सौहार्द के रुप में पेश कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “ये है हमारा हिंदुस्तान। मंदिर से निकाली युवती की साड़ी मोटरसाइकल में फँस कर उतर गयी तो वहाँ से निकलते मुस्लिम परिवार की महिला ने सरेराह अपना बुर्का उतार कर उस महिला को को पहना दिया और शर्मिंदगी से बचा लिया। इंसानियत ज़िंदाबाद। जय हिन्द”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा भी इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
इस वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो 3RD EYE नामक यूट्यूब चैनल पर 23 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया मिला। जिसे शीर्षक- ‘THIS IS AMAZING | Muslim Women Helped a Hindu Girl at Temple’ दिया गया है।
इस वीडियो के आखिरी में एक डिस्क्लेमर दिया गया है। इस डिस्क्लेमर के मुताबिक इस वीडियो को शिक्षित करने और उन्हें जागरुक करने के मकसद से बनाया गया था।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो सच्ची घटना पर आधारित नहीं है। इस स्क्रिप्टेड वीडियो को लोगों में जागरूकता, सांप्रदायिक सौहार्द और शिक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- हिन्दू महिला को मुसीबत में मुस्लिम महिला ने बुर्का पहनाकर शर्मिंदगी से बचाया
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक