
इस बीच BBCI के सचिव जय शाह का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जीत के जश्न के दौरान एक शख्स ने जय शाह को तिरंगा थमाने की कोशिश की, जिस पर जय शाह ने मना कर दिया।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए जय शाह पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की भी एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में पीएम मोदी को किसी पेपर पर हस्ताक्षर करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं पीएम मोदी ने जय शाह के टर्मिनेशन लेटर पर हस्ताक्षर किया है।
यूसर्स दावा कर रहे हैं कि वह @BCCI सचिव के पद से #Jayshah के टर्मिनेशन लेटर पर साइन कर रहे हैं ।
एक वेरिफाइड यूजर लिखा है, ‘ मोदी जी के पद से # जयशाह के टर्मिनेशन लेटर पर दस्तखत कर रहे हैं।
@BCCI सचिव के बाद उन्होंने # AsiaCup2022 में # INDvsPAK मैच के दौरान राष्ट्रीय ध्वज धारण करने से इनकार कर दिया । ”
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच करने के लिए, DFRAC डेस्क ने अलग-अलग फ्रेम का उपयोग करके वीडियो की रिवर्स सर्च की और एबीपी न्यूज की न्यूज वेबसाइट पर इस विडियो को पाया। । आर्टिकल का शीर्षक, दिल्ली के करोल बाग में संत रविदास मंदिर पहुंचे पीएम मोदी” था।
आर्टिकल में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

निष्कर्ष:
उपरोक्त आर्टिकल से यह स्पष्ट है कि वीडियो जय शाह को बीसीसीआई से बर्खास्त करने के संदर्भ में नहीं है, बल्कि संत रविदास मंदिर की यात्रा से है। । साथ ही, वीडियो फरवरी महीने का है न कि हाल के दिनों का।
दावा: जय शाह के टर्मिनेशन लेटर पर दस्तखत करते पीएम मोदी ।
दवाकर्ता: सोशल मीडिया यूसेर्स।
फैक्ट चेक: फर्जी।