सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ महिलाएं मेक-अप कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स पीएम मोदी की मजाक उड़ा रहे हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “सदी का सब से मंहगा दूल्हा, भाड़ में जाए जनता, शौक में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया गया है।
- Rupesh Kumar on Twitter: “सदी का सब से मंहगा दूल्हा https://t.co/1Chl7UDBCV” / Twitter
- نواب رضا زیدی on Twitter: “सदी का सब से मंहगा दूल्हा भाड़ में जाए जनता, शौक में कोई कमी नहीं होनी चाहिए! https://t.co/xA3esyRRQR” / Twitter
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए DFRAC ने अपना आर्काईव देखा। हमने पाया कि DFRAC द्वारा पहले भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया जा चुका है। इस फैक्ट चेक को नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
DFRAC के पूर्व में किए गए फैक्ट चेक के मुताबिक- “पीएम मोदी कोई मेक-अप नहीं करवा रहे हैं। दरअसल लंदन स्थित मैडम तुषाद म्यूजियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टैचू साल 2016 में रखा गया था। जो महिला ब्रश से पीएम मोदी का चेहरा साफ कर रही है, वह इस म्यूजियम की एक अधिकारी है। वहीं दूसरी अधिकारी पीएम मोदी का मांप ले रही है, न कि उनका मेक-अप कर रही है”
पीएम मोदी के ओरिजिनल वीडियो को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखा जा सकता है। जिसे मैडम तुषैद म्यूजियम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि पीएम मोदी मेक-अप नहीं करवा रहे हैं, बल्कि मैडम तुषाद म्यूजियम के लिए अपना मांप दे रहे हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा और फेक है।
दावा- पीएम मोदी करवा रहे हैं मेक-अप
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक