राजस्थान के जालौर जिले की सुराणा गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। 8 वर्षीय एक दलित छात्र को हेडमास्टर ने सिर्फ इसलिए बुरी तरह से मारा-पीटा, क्योंकि उस छात्र ने मटके में रखा पानी पी लिया था। इस घटना के बाद कुछ दिनों बाद छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत हो गई।
सोशल मीडिया सहित मेनस्ट्रीम मीडिया में इस मुद्दे पर जमकर विवाद मचा हुआ है। पुलिस ने हालांकि इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी हेडमास्टर छैल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि जब घटना 23 या फिर 24 जुलाई की है, तब से लेकर 14 अगस्त तक पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शिक्षक द्वारा एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करके दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो राजस्थान के जालौर की घटना का है। जहां शिक्षक छैल सिंह द्वारा दलित छात्र इंद्रकुमार मेघवाल की पिटाई की जा रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘Asha Ambedkar – अंतर्राष्ट्रीय भीम सेना’ नाम के यूजर ने लिखा- “बहुत ही दुखद घटना है #जालौर जिले के #सुराणा गांव में एक दलित बच्चे ने मटकी से पानी पिया तो शिक्षक #शिक्षक_शैलू_सिंह हैवान ने इतना मारा बच्चे की मौत हो गई @ashokgehlot51 जी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए आखिरकार कब तक चलेगा ये सब @RajCMO @JalorePolice @RajPoliceHelp”
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए रामेश्वर जोनवाल नाम के यूजर ने लिखा- “#राजस्थान_शर्मनाक #मटके_से_पानी_पीने_की_कीमत_एक_दलित_छात्र को #जान देकर चुकानी पड़ी है.. 21 वी सदी के भारत में ये हाल है, तो पहले क्या होता होगा😔😔 बहुत ही दु:खद घटना …! भाड़ में जाए ऐसी आजादी और आजादी का अमृत महोत्सव..! आजादी के 75 वर्षो बाद भी एक बालक देवाराम मेघवाल को पानी पीने का हक नहीं है और मटके से पानी पीने पर जातीय मानसिकता से ग्रसित टीचर #छेलसिंह ने बच्चे को #इतना_मारा की ईलाज के दौरान बच्चे की #मौत हो जाती हैं…! यह घटना #राजस्थान के #जालौर जिले के सुराडा की है दलित छात्र की मारपीट के बाद मौत..!!!”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें इंडिया न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 4 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो में उसी वीडियो को देखा जा सकता है, जिसे राजस्थान के जालौर का बताया जा रहा है।
वहीं प्रभात खबर के मुताबिक यह घटना पटना की है। जहां एक शिक्षक ने बेरहमी से बच्चे की पिटाई की। जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक- “मामला पटना स्थित धनरुआ के वीर ओरियारा के जया क्लासेस कोचिंग संस्थान का है. जहां बच्चों को ट्यूशन देकर नवोदय व सैनिक स्कूल जैसे स्कूलों में एडमिशन की तैयारी करवाई जाती है. यहीं शिक्षक ने मासूम बच्चे को मिन्नतें करने के बाद भी पीटा।” वहीं पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो Rajasthan के जालौर का नहीं बल्कि बिहार के पटना का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा गलत है।
दावा- Rajasthan के जालौर में दलित छात्र की पिटाई का वीडियो
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- गलत