पिछले तीन दिनों से इस्राइल की गाज़ापट्टी पर भीषण बमबारी जारी है। इस हमले में 16 बच्चों सहित 44 फिलिस्तीनी मारे जा चुके है। वहीं 350 से ज्यादा घायल हुए।
Source: Twitter
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक घर पर हमले की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि اصابة مباشرة لمنزل اسرائيلي في عسقلان جنوب الكيان. صورة المنزل (इज़राइल के दक्षिण में अशकलोन में एक इज़राइली घर को सीधा प्रहार। घर की तस्वीर)
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले तस्वीर को रिवर्स सर्च इमेज किया। इस दौरान हमें ऐसी ही एक तस्वीर i24 न्यूज़ की एक रिपोर्ट में मिली।
2018 की इस रिपोर्ट में बताया गया कि ये तस्वीर गाजा पट्टी से दागी गई मिसाइल से दक्षिणी इज़राइल में एक घर को निशाना बनाने की।
निष्कर्ष:
अत: वायरल तस्वीर भ्रामक है।