इंटरनेट पर एक ख़बर वायरल हो रही है कि शिंदे सरकार ने गणपति पूजा मनाने पर से सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं।
जीत मेहरा नामक यूज़र ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया कि “उद्धव सरकार ने गणेश चतुर्थी पूजा पर जितने भी प्रतिबंध लगाए थे, सभी को शिंदे सरकार ने हटा दिया, यही फ़र्क़ है हिन्दुवादी सरकार बनने का।”
इसी तरह कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावे को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
फ़ैक्ट चेक
इस दावे के फ़ैक्ट-चेक के दौरान हमें इस घटना को कवर करने वाली कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। दैनिक जागरण के एक रिपोर्ट से हमें पता चला कि शिंदे सरकार ने त्योहारों पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया, गणेशोत्सव, दही हांडी और मुहर्रम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया।
इसके अलावा, यह भी उल्लेख किया गया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को घोषणा की कि कोरोनो महामारी के दौरान त्योहारों पर लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। आगामी गणेश चतुर्थी, दही हांडी और अन्य धार्मिक आयोजनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि जब जुलूस निकाला जाएगा तो मुहर्रम मनाने पर भी कोई रोक नहीं होगी।
निष्कर्ष
DFRAC के इस फ़ैक्च चेक से स्पष्ट है कि कोरोना काल में लगाए गए सभी त्योहारों पर से प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।
दावा : गणेश चतुर्थी पूजा पर उद्धव सरकार द्वारा लगाए गए सभी प्रतिबंधों को शिंदे सरकार ने हटा दिया। हिंदुत्व सरकार के गठन में यही अंतर है।
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फैक्ट चेक: भ्रामक