सोशल मीडिया पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। जिसमें उन्हे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जीत की खबर को देखते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इमरान खान से जुड़े इस तस्वीर को बड़े उत्साह के साथ शेयर कर रहे हैं।
@MechailBoriss नाम के एक यूजर ने लिखा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 17 जुलाई को पाकिस्तान में बड़ी जीत की खबर देख रहे हैं। उन्होंने इमरान खान की जीत पर संतोष व्यक्त किया और इमरान खान को एक आश्चर्यजनक व्यक्तित्व के रूप में वर्णित किया।”
कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया।
एक अन्य फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘रूसी राष्ट्रपति पुतिन इमरान खान की जीत की खबर सुन रहे हैं। #byelection2022#ImranKhan
फैक्ट चेक:
बता दें कि @MechailBoriss पाकिस्तान द्वारा बनाया गया एक पुराना फेक अकाउंट है। जो हमेशा इमरान खान के पक्ष में ट्वीट करता है। हम पहले भी उसका फेक अकाउंट सस्पेंड कर चुके हैं।
लेकिन, अब उसी नाम से एक नया अकाउंट बनाया गया है जो उसी पैटर्न को फॉलो कर रहा है। हमने पाया कि कई पाकिस्तानी अकाउंट्स ने इस पर ट्वीट किया है।
वहीं वायरल तस्वीर की जांच करने के लिए हमने गूगल पर तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमें पुतिन की वैसी ही तस्वीर मिली। लेकिन स्क्रीन पर उनके सामने कई लोग थे। देखने में यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की तस्वीर लग रही थी।
फिर हमें Euronews.com पर एक रिपोर्ट भी मिली, जहां उसी तस्वीर को देखा जा सकता है, जिसमें तस्वीर के नीचे कैप्शन में कहा गया – “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार, 26 जनवरी, 2022 को मास्को, रूस के बाहर नोवो-ओगारियोवो निवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इतालवी व्यापारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।”
निष्कर्ष:
चूंकि इमरान खान की खबर देखने वाले पुतिन की तस्वीर में फेरबदल किया गया है। क्योंकि मूल तस्वीर वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी।
दावा समीक्षा: इमरान खान की जीत की खबर देख रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
दावाकर्ता: पाकिस्तानी यूजर
फैक्ट चेक: भ्रामक