सोशल मीडिया साइट्स पर वेरीफ़ाइड फेसबुक पेज “डेली पोस्ट पंजाबी लाइव” से किये गए एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसकी बुनियाद पर यूज़र्स दावा कर रहे हैं,“राघव चड्ढा संभाल सकते हैं पंजाब की कमान”।
Punjabi community Alberta. नामक यूज़र ने पंजाबी भाषा में लिखा,“अब आपको क्या कहना है, आप खुद देख सकते हैं…हमारी बातें बहुतों के लिए नियम बन जाती हैं।” के साथ डेली पोस्ट पंजाबी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें ख़बर दी गई है कि शादी के व्यस्त कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी आलाकमान से मांगी तीन महीने की छुट्टी, राघव चड्ढा संभाल सकते हैं पंजाब की कमान।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की हक़ीक़त जानने के लिए सबसे पहले हमने डेली पोस्ट पंजाबी लाइव के ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज पर विज़िट किया। हमने यही स्क्रीनशॉट इस कैप्शन,“डेली पोस्ट पंजाबी के लोगो का इस्तेमाल कर शरारती तत्वों ने वायरल कर दी झूठी खबर। #Fakenews #viralpost #DailyPostPunjabi” के साथ पोस्ट की हुई मिली।
वहीं CM भगवंत मान का ट्वीट मिला,“ई-गवर्नेंस की ओर एक और कदम, पंजाबियों के लिए बड़ी राहत..अब आप घर बैठे ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से पंजाब पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं..इससे शिकायत दर्ज कराने की झंझट से मुक्ति मिलेगी..‘आप’ की सरकार पंजाबियों की हर सुविधा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
E-Governance ਵੱਲ ਇੱਕ ਹੋਰ ਕਦਮ
ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਲਈ ਵੱਡੀ ਰਾਹਤ..ਹੁਣ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਕੋਲ ਤੁਸੀਂ ਘਰ ਬੈਠੇ ਆਨਲਾਈਨ ਸਹੂਲਤ ਜ਼ਰੀਏ ਆਪਣੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਦਰਜ ਕਰਵਾ ਸਕਦੇ ਹੋ..ਇਸ ਨਾਲ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਦਰਜ ਕਰਵਾਉਣ ਵੇਲੇ ਹੁੰਦੀ ਖੱਜਲ-ਖੁਆਰੀ ਤੋਂ ਨਿਜਾਤ ਮਿਲੇਗੀ..
ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਦੀ ਹਰ ਸੁਵਿਧਾ ਲਈ ਤੁਹਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਪੂਰੀ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ.. pic.twitter.com/2b8Dhx6oyX
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) July 11, 2022
फ़ेसबुक पर CM मान का एक वीडियो मैसेज मिला जिसे शीर्षक,“पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत टेक्सटाइल पार्क मटेवाड़ा में नहीं बनेगा। हमारी सरकार ने आज पीएसी के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया और हम पानी बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” के साथ पोस्ट किया गया है।
निषकर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट होता है कि CM मान के द्वारा पार्टी आलाकमान से तीन महीने की छुट्टी मांगने का दावा फ़र्ज़ी है, क्योंकि CM मान लगातार काम कर रहे हैं।
दावा: राघव चड्ढा संभाल सकते हैं पंजाब की कमान
दावाकर्ता: Punjabi community Alberta. और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- फैक्ट चेक: सिद्धू समर्थकों को धमकाने वाले राघव चड्ढा की एडिटेड क्लिप हुई वायरल
- फैक्ट चेकः क्या राघव चड्ढा ने AAP के सीएम प्रत्याशी भगवंत मान को शराबी कहा
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)