सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मंदिर में पूजा अर्चना कर रही है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह महिला दुबई के राजा की पत्नी हैं और वह तमिलनाडु के एक मंदिर में बगैर बुर्का के पूजा कर रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए चौकीदार रविचिरुवोलू नामक यूजर ने लिखा- “यह दुबई के राजा की पत्नी हैं, जिन्हें इस्लाम का मुखिया माना जाता है। वह चेन्नई की व्यापारिक यात्रा पर और उन्होंने तमिलनाडु के श्रीपुरम के स्वर्ण मंदिर का दौरा किया। ना बुर्का ना काफिरों को गाली। उन्होंने देवी लक्ष्मी का तिलक किया था और उनका अभिषेक किया था। सुनिए वह मंदिरों में जाने के बारे में क्या कह रही हैं।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो की हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर चौकीदार रविचिरुवोलू (@Ravichiruvolu1) की प्रोफाइल पर विजिट किया और पोस्ट की जांच की। इस दौरान हमें हेन्ड एफक्यू (@LadyVelvet_HFQ) का रिप्लाई मिला।
अपने रिल्पाई में हेन्ड एफक्यू ने लिखा- “मैं दुबई के राजा की पत्नी नहीं हूं। शेयर की गई जानकारी गलत है। मैं अद्भुत यादों के साथ भारत से वापस आई और मैं अपने उन शब्दों पर खरा उतरती हूं, जो मुझे बताते हैं कि मुझ पर दिखाई गई भारतीयों की उदारता और दया से मैं विनम्र थी। मैं वर्तमान इस्लामोफोबिया से दुखी हूं।”
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि वीडियो में दिख रही महिला दुबई के राजा की पत्नि नहीं हैं। हेन्ड एफक्यू नाम की वेरीफाइड ट्विटर यूजर ने साफ कर दिया कि वीडियो में वही हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा फेक है।
दावा- Dubai के राजा की पत्नि ने मंदिर में की पूजा अर्चना
दावाकर्ता- चौकीदार रविचिरुवोलू
फैक्ट चेक- फेक