Home / Featured / पुलिस पर थूकने वाली महिला तीस्ता सीतलवाड़ नहीं, कांग्रेस की नेता हैं, पढ़े फ़ैक्ट-चेक

पुलिस पर थूकने वाली महिला तीस्ता सीतलवाड़ नहीं, कांग्रेस की नेता हैं, पढ़े फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडिया जमकर वायरल हो रहा है। यूज़र्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि पुलिस के साथ अभद्र बर्ताव करने वाली महिला तीस्ता सीतलवाड़ हैं।

Sunil Gandhi ने कैप्शन,“यह हैं देश की महान स्वयं सेविका श्रीमती तीस्ता सीतलवाड़। कितनी शालीन कितनी सौम्या!!” के साथ एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता कि एक महिला जिन्हें महिला पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है, वो इतने ग़ुस्से में हैं कि वो पुलिस पर थूक रही हैं। 

Tweet Screenshot

फ़ैक्ट चेक:

इंटरनेट पर इस वीडियो के कुछ फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर DFRAC ने पाया कि यही वीडियो NDTV ने कैप्शन,“#Watch  #NationalHeraldCase में ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ किये जाने के ख़िलाफ़ दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूज़ा ने पुलिसकर्मियों पर थूका”(हिन्दी अनुवाद) के साथ 21 जून 2021 को वीडियो ट्वीट किया है।

 

समाचार एजेंसी, ٓANI ने भी यही ख़बर देते हुए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया है।

 

वहीं कांग्रेस नेता Netta D’Souza ने इस पर सफ़ाई देते हुए कैप्शन,“मीडिया में मेरे खिलाफ़ प्रोपेगेंडा चल रहा है। यहाँ यह समझने के लिए vedio है कि कैसे  मैं हक्का बक्का हो गई कि मेरे मुँह में बाल और कुछ धूल चली गई। देखिये कि मैंने अपने मुंह से निकाल दिया। मेरा अपने सुरक्षा कर्मियों का अनादर करने का कोई इरादा नहीं था।सत्यमेव जयते!” लिख कर एक वीडियो ट्वीट किया है। 

 

निष्कर्ष: 

DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि ये वीडियो महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूज़ा का है ना कि तीस्ता सीतलवाड़ का। डिसूज़ा ईडी के ख़िलाफ़ 21 जून को विरोध प्रदर्शन कर रही थीं, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। 

दावा: महिला पुलिस पर तीस्ता सीतलवाड़ ने थूका 

दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स

फ़ैक्ट चेक: फ़ेक

 (आप #DFRAC को ट्विटरफ़ेसबुकऔर यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

https://youtu.be/hgjzQPZHndY

Tagged: