सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि नुपुर शर्मा पर सख्त टिप्पणी करने वाले जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत वामपंथी नेताओं के साथ लंच कर रहे हैं।
Mahendra Raval नामक यूज़र ने फ़ेसबुक एक तस्वीर पर कैप्शन लिखा,“देखिए सुप्रीम कोर्ट के जज जिन्होंने फैसला सुनाया, वे किसके साथ लंच कर रहे हैं। रॉय के बायीं ओर की महिला वह है जिसने दिल्ली में बुलडोजर की कार्यवाही पर स्टे ऑर्डर ह़ासिल किया था। रिनिता मजूमदार, फिर दो SC जज, #SuryaKant और #Pardiwala नक्सली गैंग के साथ। यहां प्रणय रॉय और राधिका रॉय भी हैं। #भारत विरोधीयों तथा आतंकवादियों, देशद्रोहियों को पनाह देने वाले, उनके लिए प्रचार करने वाले और दुनिया में भारत की निंदा फैलाने वाले लोगों की #गैंग। इसमें वामपंथी, न्यायाधीश, समाजवादी, हिंसावादी, वकील और Pro Poor संगठन चलाने वाले लोग शामिल हैं..! #जागो_भारत_जागो #जागो_हिन्दू_जागो #भारत_माताकी_जय”
इसी तरह योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) नामक यूज़र ने वही तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा,“देखिए सुप्रीम कोर्ट के जज जिन्होंने फैसला सुनाया, वे किसके साथ लंच कर रहे हैं।”(हिन्दी अनुवाद)
फ़ैक्ट चेक:
हमने इस तस्वीर की हक़ीक़त जानने के लिए इंटरनेट पर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि Mindescapes अकाउंट से यही तस्वीर ट्वीट की गई है। कैप्शन में लिखा गया है,“वित्त मंत्री – तमिलनाडु, पी त्यागराजन, डॉ प्रणय रॉय और राधिका रॉय, बृंदा करात और प्रकाश करात, एन राम और दीपाली सिकंद के साथ एक शेफ का टेबल सेशन।#ExperienceMindEscapes #ChefsTable #Nilgiris #GreatMindsMeet”
A Chef's Table session with Finance Minister – Tamil Nadu, Mr. P. Thiagarajan, Dr. Prannoy Roy and Mrs. Radhika Roy, Mrs. Brinda Karat and Mr. Prakash Karat, Mrs. and Mr. N. Ram and Dipali Sikand. #ExperienceMindEscapes #ChefsTable #Nilgiris #GreatMindsMeet pic.twitter.com/pPrBGZh4Ij
— MindEscapes® (@MindEscapesClub) July 3, 2022
वहीं द् हिन्दू के पूर्व एडिटर इन-चीफ़ एन राम ने भी ट्विटर पर इसका खंडन किया है। उन्होंने फ़ेसबुक पोस्ट को शेयर कर जो खंडन किया है, उसका स्क्रीनशॉट ट्वीट कर लिखा,“कितनी मूर्खता! आपकी दुष्प्रचार की क्षमता दयनीय है, अवमानना के तहत।” (हिन्दी अनुवाद)
How idiotic! The calibre of your disinformation is pathetic, beneath contempt. pic.twitter.com/v6blzH0Cru
— N. Ram (@nramind) July 5, 2022
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि लंच वाली तस्वीर में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत नहीं हैं। इस तस्वीर में तमिलनाडु के वित्त मंत्री पी त्यागराजन की लंच पार्टी में शामिल वामपंथी नेता और पत्रकार हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को फेक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस #SuryaKant और #Pardiwala का वामपंथी नेताओं के साथ लंच
दावाकर्ता: सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- “गुर्जर थे पृथ्वीराज चौहान” दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश बताकर भ्रामक दावा वायरल
- नुपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद ट्विटर पर प्रायोजित ट्रेंड का एनालिसिस
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
https://youtu.be/I3yRQ1YBXok