सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रहते हैं। राहुल के खिलाफ फेक, भ्रामक और तथ्यहीन खबरें वायरल होती रहती हैं। राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हवाई जहाज में एक महिला राहुल गांधी से गुस्से में बात कर रही है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कश्मीरी महिला ने कश्मीर मुद्दे पर पीएम मोदी का विरोध करने को लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछ रही है। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कश्मीरी पंडित(Kashmiri Hindus) राहुल गांधी को प्लेन में घेरकर सवाल पूछ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- “विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान Rahul Gandhi को घेर कर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं? इसका कोई जवाब राहुल गांधी नहीं दे पाया, राष्ट्रीय मीडिया शायद ही ये न्यूज़ दिखा पाए।”
विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान Rahul Gandhi को घेर कर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं?
इसका कोई जवाब राहुल गांधी नहीं दे पाया, राष्ट्रीय मीडिया शायद ही ये न्यूज़ दिखा पाए। pic.twitter.com/56mAyqQ3a4— Dilip Kumar Singh (@DilipKu24388061) July 3, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा- “कश्मीरी पंडितों ने राहुल गांधी को प्लेन में घेर कर पूछा.. आप कश्मीर पर मोदी जी का विरोध क्यों करते हो.. इस बेशर्म के पास कोई जवाब नही है।”
वहीं इस वीडियो को ‘पांचजन्य @epanchjanya’ और ‘ऑर्गेनाइजर विकली @eOrganiser’ के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट किया गया था। जिसका आर्काइव लिंक यहां दिया जा रहा है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने गूगल पर सिंपल सर्च किया। इस दौरान हमें प्लेन में राहुल गांधी का कश्मीरी पंडितों या कश्मीरी हिन्दुओं द्वारा विरोध करने की कोई खबर नहीं मिली। जिसके बाद हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का 25 अगस्त 2019 को किया गया एक ट्विट मिला। इस ट्विट में वायरल हो रहे वीडियो को देखा जा सकता है।
How long is this going to continue?This is one out of millions of people who are being silenced and crushed in the name of “Nationalism”.
For those who accuse the opposition of ‘politicising’ this issue: https://t.co/IMLmnTtbLb
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 25, 2019
प्रियंका गांधी ने पत्रकार अरुन कुमार सिंह (@arunsingh4775) के ट्विट को कोट रिट्विट किया था। अरुन कुमार सिंह के ट्वीट के मुताबिक श्रीनगर से वापस आते वक्त कश्मीरी महिला ने राहुल गांधी से अपना दर्द बयान किया। अरुन सिंह का ट्वीट 24 अगस्त 2019 का है।
श्रीनगर से वापस आते वक्त फ्लाइट में एक महिला @RahulGandhi से अपनी मुश्किल बताते हुए। pic.twitter.com/f8mzgaskhx
— Arun Kumar Singh (@arunsingh4775) August 24, 2019
वहीं हमें इस संदर्भ में दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी 8 विपक्षी दलों के 11 नेताओं के साथ कश्मीर के हालात का जायजा लेने और वहां के नागरिकों से बात करने के लिए श्रीनगर पहुंचे थे। यहां प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सभी नेताओं को वापस दिल्ली लौटा दिया। इसी दौरान प्लेन में एक महिला ने राहुल गांधी को अपना दर्द सुनाया।
निष्कर्षः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के बाद साबित हो रहा है कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो 3 साल पुराना है। इस वीडियो में कश्मीरी महिला राहुल गांधी से सवाल नहीं पूछ रही बल्कि उनसे अपनी दुख कह रही है। इसलिए सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भ्रामक तरीके से वायरल किया जा रहा है।
दावा- राहुल गांधी को घेरकर Kashmiri Hindus ने किया सवाल
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक