सोशल मीडिया साइट्स पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अल्जीरिया (Algeria) के केंद्रीय बैंक ने 500 दीनार पर अल-अक़सा (Al-Aqsa Mosque) की तस्वीर के साथ ‘यरूशलम (Jerusalem) हमारा है’ लिखकर नया सिक्का जारी किया है।
PALESTINE ONLINE ने कैप्शन,“ एक नई सम्मानजनक स्थिति में, सेंट्रल बैंक ऑफ अल्जीरिया (Algeria) ने पहला 500 दीनार का सिक्का जारी किया है, जिसपर ‘यरूशलम (Jerusalem) हमारा है’ वाक्य के साथ अल-अक़्सा मस्जिद (बैत-उल-मुक़द्दस) की तस्वीर है।”(हिन्दी अनुवाद)
Zeku Y Kdija Lej ने फ़ेसबुक पर इथियोपियाई भाषा ‘अम्हारिक’ में कैप्शन लिखा,जिसका हिन्दी अनुवाद इस तरह है,“अल्जीरियाई सरकार ने 500 दीनार के सिक्के पर अल-अक़्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) की तस्वीर के साथ लिखा है,‘यरूशलेम (Jerusalem) हमारा है।अल-अक़्सा हम मुसलमानों का है।”
इसी तरह अन्य यूज़र्स ने भी मिलते-जुलते कैप्शन के साथ 500 अल्जीरियाई दीनार के सिक्के की तस्वीर शेयर कर रहे हैं।
फ़ैक्ट चेक:
अल्जीरिया (Algeria) के 500 दीनार के सिक्के के बारे में तथ्य की जांच के लिए सबसे पहले हमने अल्जीरिया की वेबसाइट पर विज़िट किया। बैंक ऑफ अल्जीरिया की वेबसाइट के अनुसार, 500 दीनार का सिक्का जारी नहीं किया गया है।
ग़ौरतलब है कि अल्जीरिया में 500 दीनार के सिक्के चलन में हैं ही नहीं। यहां 1, 2, 5, 10, 20, 50 और 100 के सिक्के हैं। जबकि 50, 100, 200, 500 और 1,000 दीनार के नोट प्रचलन में हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि अल्जीरिया (Algeria) के केंद्रीय बैंक द्वारा 500 दीनार के सिक्के पर अल-अक़्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) की तस्वीर और ‘यरूशलम (Jerusalem) हमारा है’ नहीं लिखा गया है। यहां यह स्पष्ट हो रहा है कि 500 दीनार का सिक्का भी प्रचलन में नहीं है, इसलिए, यूज़र्स इसे फर्ज़ी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
दावा: सेंट्रल बैंक ऑफ अल्जीरिया द्वारा 500 दीनार के सिक्के पर अल-अक़्सा मस्जिद की तस्वीर के साथ ‘यरूशलम हमारा है’ लिख कर जारी किया गया
दावाकर्ता: PALESTINE ONLINE और अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स
फ़ैक्ट चेक: फ़ेक
- फैक्ट चेक: सीरिया की पुरानी तस्वीर फिलीस्तीनी बताकर शेयर की गई
- फैक्ट चेक: वायरल हो रहा फ़िलिस्तीनी युवक की हत्या का वीडियो एक शॉर्ट फ़िल्म से लिया गया
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)