सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आजम खान 27 महीने जेल में रहने के बाद श्रीराम और श्रीकृष्ण को आदर्श मानने लगे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘मैं भी अग्निवीर’ नामक यूजर ने लिखा- “27 महीने जेल में रहने के बाद आजम खान जी”
वहीं ‘#भारत @narendramodi का भक्त’ नामक यूजर ने लिखा- “27 महीने #बाबाजी के #उत्तर_प्रदेश के जेल में रहने के बाद…. #आजम_खान #फर्क_साफ़_है #योगी_आदित्यनाथ”
https://twitter.com/Father_Of_Pak/status/1538151928722378753/
इस वीडियो को कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
27 महीने जेल काटने के बाद।।😆😆😜#आज़म_खान 🐷 pic.twitter.com/wbifIeoGaX
— विस्मय सिंह (@VismaySinghBJP) June 17, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। यह वीडियो हमें समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया मिला। इस वीडियो को 7 अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया है। इस वीडियो के 13:16 मिनट से 16 मिनट 20 मिनट पर आजम खान का पूरा वक्तव्य सुना जा सकता है।
आजम खान ने कहा- ‘मुगल हमारे पूर्वज नहीं थे। ना कल हमारे पूर्वज थे, ना आज हैं और ना कल होंगे। हमने आपके सामने हजार बार कहा है कि हमें हमारा दीन, हमारा कुरान, हमारी हदीस, हमारे नबी का फरमान है कि खबरदार… किसी मजहबी पेशवा या किसी धर्म के महापुरुषों का अपमान मत करो। और क्यों? इसलिए कि जो तुम्हारी किताब, जो तुम्हारी रूह है उसमें 1500 बरस के बाद उसका एक नुक्ता ना कम हुआ है और ना ही ज्यादा। अल्लाह ने 1 लाख 20 हजार पैगबंर भेजे हैं। दुनिया में जितने भी महापुरुष थे, हो सकता है कि वो अपने जमाने में पैगंबर रहे हों। इसलिए योगी जी, मुगल हमारे आदर्श नहीं हैं, बल्कि राम और कृष्ण जी हमारे आदर्श हैं। लेकिन हम ये जानना चाहते हैं कि पैगंबर और ईसा मसीह आपके आदर्श हैं या नहीं?’
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि आजम खान का वीडियो हाल का नहीं बल्कि 5 साल पुराना है और उनके अधूरे वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक सूचना फैला रहे हैं।
दावा- आजम खान ने 27 महीने जेल में रहने के बाद राम-कृष्ण को माना आदर्श
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक