सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का एक लेटर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह लेटर 13 जून 2022 को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को लिखा गया है। इस लेटर में यह उल्लेखित किया गया है कि देहरादून में रह रहे नुपूर शर्मा के एक रिश्तेदार और आरएसएस की विचारधारा से जुड़े एक अन्य शख्स को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। इस लेटर में यह भी लिखा गया है कि नुपूर शर्मा और अजय गुप्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा का प्रसार करने वाले आइकन हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस लेटर की सच्चाई जानने के लिए हम गृहमंत्रालय की वेबसाइट पर गए। वहां हमें गृहमंत्रालय की तरफ से किसी भी लेटर को जारी करने का प्रमाण नहीं मिला।
इसके बाद हमने लेटर के बारे में सर्च किया। हमें ‘हिन्दुस्तान’ अखबार के वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह का फेक लेटर वायरल हो रहा है। इस रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि इस मामले पर एसटीएफ ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
निष्कर्षः
हमारे फैक्ट चेक से साबित हो रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर फेक है। गृह-मंत्रालय या अमित शाह की तरफ से उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को नुपूर शर्मा के रिश्तेदार को जेड सुरक्षा मुहैया कराए जाने के संबंध में कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।
दावा- अमित शाह ने CM धामी को नुपूर शर्मा के रिश्तेदार को ज़ेड सुरक्षा का दिया निर्देश
दावाकर्ता- सोशल मीडिया
फैक्ट चेक- भ्रामक
- फैक्ट चेक: उत्तराखंड चुनाव पर ज़ी न्यूज़ का ओपिनियन पोल सही है या नहीं?
- फैक्ट चेक: नैनीताल की जामा मस्जिद की वायरल तस्वीर के पीछे का जानिए सच।
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)