
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “अयोध्या से भी शुरू हुईं..! हिन्दू राष्ट्र मांग..!”

वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। इन लोगों ने भी हिन्दू राष्ट्र की मांग का दावा किया है।
फैक्ट चेकः
इस खबर की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें “न्यूज-18 यूपी और उत्तराखंड” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 23 अक्टूबर 2018 को पब्लिश किया गया वीडियो मिला। इस वीडियो के मुताबिक प्रवीण तोगड़िया अयोध्या में रामकोट की परिक्रमा करने वाले थे, लेकिन रूट डायवर्जन को लेकर पुलिस और तोगड़िया समर्थकों में भिड़ंत हो गई।
निष्कर्षः
वायरल वीडियो की पड़ताल से स्पष्ट होता है कि यह वीडियो अयोध्या का है। लेकिन 4 साल पुराना वीडियो है और यह धार्मिक आयोजन हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर नहीं बल्कि रामकोट की परिक्रमा करने को लेकर आयोजित की गई थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।
दावा- अयोध्या से उठी हिन्दू राष्ट्र की मांग
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- भ्रामक
- सीएम गहलोत ने क्यों कहा, राम में “रा” का मतलब राम और “म” का मतलब मोहम्मद है? पढ़ें,फ़ैक्ट-चेक
- फैक्ट चेकः ABP न्यूज और BJP नेता ने 2020 का पुराना वीडियो कानपुर दंगे का बताकर किया शेयर
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)