पाकिस्तान के पूर्व एम्बेसडर अब्दुल बासित़ ने दावा किया है कि बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल मशहूर उद्योगपति सज्जन जिंदल के भाई हैं।
यूट्यूब चैनल क्लिडोस्कोप पर 06 जून 2022 को कैप्शन, “Imran Khan Deserves Credit. “Moditva” Draws Flak From Muslim World.-(इमरान खान श्रेय के पात्र, “मोदीत्व” का मुस्लिम दुनिया में कटु आलोचना)” के साथ 7.14 मिनट का वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो के इंट्रो में ही अब्दुल बासित़ ने दावा किया,“नवीन जिंदल, जो हमारे पाकिस्तान में बहुत मशहूर हैं, उनका नाम हर कोई जानता है, (इंडस्ट्रियलिस्ट) सज्जन जिंदल के छोटे भाई हैं।” आगे वाे मुस्लिम दुनिया की प्रतिक्रिया पर बात करते हैं। जैसा कि कैप्शन से ज़ाहिर है, इस सबका क्रेडिट वो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को देते हैं।
फ़ैक्ट चेक:
हमने इंटरनेट पर बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल के बारे मे सर्च करने पर पाया कि बीजेपी नेता का इंडस्ट्रियलिस्ट सज्जन जिंदल कोई लेना देना नहीं है।
इंडस्ट्रियलिस्ट जिंदल के नाम में कुमार नहीं है, जबकि बीजेपी नेता के नाम में “कुमार” है।
पूर्व पाकिस्तानी एम्बेसडर अब्दुल बासित ने जिन सज्जन जिंदल के भाई, “नवीन जिंदल” का ज़िक्र किया है, वो भारत के एक अरबपति उद्योगपति हैं। उन्होंने 2004 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर कूरूक्षेत्र, हरियाणा से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभय सिंह चौटाला को 130,000 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी। 2009 में वो दोबारा चुनकर लोकसभा पहुंचे थे।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट चेक से स्पष्ट है कि पूर्व पाकिस्तानी एम्बेसडर अब्दुल बासित द्वारा किया गया दावा, भ्रामक है।
दावा: बीजेपी नेता नवीन जिंदल, मशहूर उद्यागपति सज्जन कुमार जिंदल का भाई है
दावाकर्ता: पूर्व पाकिस्तानी एम्बेसडर अब्दुल बासित फ़ैक्ट चेक: भ्रामक |
- पार्ट 1 : जाकिर नाईक का संगठन प्रतिबंधित लेकिन उसका मिशन अब भी जारी
- पूर्व BJP नेता का पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने बताया धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन, पढ़ें- फैक्ट चेक
(आप #DFRAC को ट्विटर, फ़ेसबुक, और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)